logo-image

राहुल के भाषण पर बोली कांग्रेस, सदन में भूकंप आ गया, बीजेपी ने बताया अपरिपक्व

कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने राहुल गांधी के एक पुराने बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, 'उन्होंने कहा था कि वो जब बोलेंगे तो सदन में भूकंप आ जाएगा, आज कुछ ऐसा ही हुआ।'

Updated on: 20 Jul 2018, 05:09 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जिस तरीक से केंद्र सरकार को घेरा उसको लेकर हर तरफ चर्चा होने लगी। कांग्रेस इसे सरकार पर सटीक निशाना बता रही है तो वहीं बीजेपी ने इसे अपरिपक्वता करार दिया है।

कांग्रेस सांसद राजीव सातव ने राहुल गांधी के एक पुराने बयान का ज़िक्र करते हुए कहा, 'उन्होंने कहा था कि वो जब बोलेंगे तो सदन में भूकंप आ जाएगा, आज कुछ ऐसा ही हुआ।'

राज्यसभा से कांग्रेस सांसद अहमद पटेल ने राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तथ्यों के साथ सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। मुझे लगता है उनके लिए इन सवालों का जवाब देना मुश्किल होगा। यह एक बढ़िया भाषण था।

वहीं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'निश्च्छल प्रेम की जादू की एक झप्पी नफ़रत की आंधी को कैसे रोक सकती है यह राहुल गांधी ने कर दिखाया। आख़िर राहुल जी ने कांग्रेस के मोहब्बत का आइना मोदी जी को दिखा ही दिया।'

हालांकि बीजेपी और उनके सहयोगी दलों ने राहुल के भाषण और ख़ासकर उनके द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने को लेकर तीखा पलटवार किया है।

और पढ़ें- BJP नेता का राहुल पर तंज, कहा- बड़े तो हो गए लेकिन व्यवहार बच्चों जैसा 

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने राहुल के बयान को बचकाना करार देते हुए कहा, ' राहुल गांधी का व्यवहार बच्चों जैसा है। वो व्यस्क तो हो गए हैं लेकिन पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुए हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस अध्यक्ष नासमझ और अपरिपक्व है'।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'बीजेपी सांसद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ख़िलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी, क्योंकि उन्होंने ग़लत तथ्यों को रखकर सदन को गुमराह करने का काम किया है'।

और पढ़ें- मोदी को राहुल ने लगाया गले तो हरसिमरत हो गईं लाल 

केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने राहुल द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है।'

वहीं बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, 'राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वो बिना किसी प्रमाण के हमारे मंत्रियों पर निशाना नहीं साध सकते। वो सदन में ड्रामा कर रहे थे और मोदी जी को गले लगा रहे थे। उनका अगला क़दम बॉलीवुड है हमलोगों को उन्हें वहां भेजना होगा।'

हालांकि आख़िर में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने राहुल द्वारा पीएम मोदी को लगे लगाने और बाद में फिर आंख मटकाने को लेकर आपत्ति ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि सदन की अपनी मर्यादा है इसलिए यहां इस तरह की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।

और पढ़ें- जब चर्चा के दौरान पीएम से गले मिलने पहुंच गए राहुल, देखें वीडियो