logo-image
Live

गुजरात चुनाव: पहले चरण में शाम 4 बजे तक 47 फीसदी से अधिक मतदान

गुजरात के कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात क्षेत्र के 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिसमें 19 जिलों के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र हैं।

Updated on: 09 Dec 2017, 05:55 PM

नई दिल्ली:

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान शनिवार शाम 4 बजे तक 47.28 फीसदी मतदान हुआ।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की शिकायतों के बीच बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्रों के बाहर देखा गया।

निर्वाचन आयोग को पोरबंदर में ईवीएम मशीनों के ब्लूटथ और वाईफाई से जुड़े होने की शिकायतें मिली हैं।

89 निर्वाचन क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ी हैं।

निर्वाचन आयोग को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिकेशन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) में खराबी की कई शिकायतें मिली हैं, जबकि कुछ स्थानों पर आचार संहिता के उल्लंघन की भी शिकायतें हैं।

राजकोट ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार वाश्रम सगाथिया का वीडियो वायरल हो गया है। उन्हें वीडियो में मतदान करते हुए देखा जा सकता है, जबकि इस दौरान उनका एक साथी सेलफोन से वीडियो बना रहा है। 

इस संबंध में निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत की गई है। जिसके कबाद  चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिये हैं।

गुजरात चुनाव: मोदी ने साधा कांग्रेस के युवा नेता सलमान निजामी पर निशाना, राजीव शुक्ला बोले- हम नहीं जानते


पोरबंदर से कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने एक ईवीएम मशीन के वाईफाई से जुड़े होने की शिकायत दर्ज कराई है। जाम जोधपुर निर्वाचन क्षेत्र के कल्याणपुर के ग्रामीणों ने क्षेत्र में पानी की अनुपलब्धता की वजह से मतदान का बहिष्कार किया।

पद्मावती विवाद: बॉम्बे HC ने जाहिर की नाराजगी, कहा- किस देश में कलाकारों को ऐसे दी जाती है धमकियां?

Live Updates

- पहले चरण में शाम 4 बजे तक 47 फीसदी से अधिक मतदान

- पहले चरण में 2 बजे तक 35 फीसदी से अधिक मतदान

- दोपहर तक 30 फीसदी से अधिक मतदान

- गुजरात चुनाव में 12 बजे तक 21.09% पड़े वोट

- अहमद पटेल ने कहा ख़राब ईवीएम को जल्द ठीक किया जाए।

- दो ईवीएम मशीन और एक वीवीपैट मशीन को बदला गया है। आप इसे तकनीकी ख़राबी नहीं कह सकते, इलेक्ट्रॉनिक आइटम में कभी-कभार इस तरह की ख़राबी आ जाती है।- विपुल गोटी, मास्टर ट्रेनर, इलेक्शन कमीशन, वर्छा, सूरत 

- अहमद पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पटेल ने कहा कि कांग्रेस 110 सीटों पर करेगी कब्ज़ा। 

- भारतीय बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट रवि विद्यालय बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

- भरुच के बाहुमली इमारत में एक जोड़ा दूल्हा-दुल्हन की लिबास में वोट डालने पहुंचे।

- सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट में डाला वो़ट, कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राज्यगुरु से है मुक़ाबला। 

- गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी ने 150+ सीट जीतने का दावा किया है। वघानी भावनगर पश्चिम से चुनाव भी लड़ रहे हैं। 

- गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतूभाई वघानी ने भानवगर में डाला वोट।

- ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को मतदान के लिए बाहर आना चाहिए। हम जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कोई चुनौती नहीं है।- सीएम विजय रुपाणी

- जामनगर ग्रामीण से एक सीट पर 27 उम्मीदवार अपनी क़िस्मत आज़मा रहे हैं। वहीं झगडिया और गांडवी से 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

- सबसे जबरदस्त मुकाबला शनिवार को पश्चिम राजकोट में होगा, जहां से मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपानी जीत कर आए थे। उनको इसबार कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु चुनौती दे रहे हैं। वह राजकोट पूरब से मौजूदा विधायक हैं। 

- एक और मौजूदा काग्रेस विधायक परेश धनानी को अमरेली में पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में लाठी से बीजेपी विधायक चुनौती दे रहे हैं।

- सौराष्ट्र में बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां कैबिनेट मंत्री बाबूभाई बोखिरिया और कांग्रेस के अर्जुन मोधवाडिया और पूर्व वित्तमंत्री और ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल चुनाव मैदान में हैं। 

कच्छ, मोरबी, जामनगर, सुरेंद्र नगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, बोटाड, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, भावनगर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग और वलसाड जिलों में कुल 977 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इन 89 सीटों में से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास 67 और कांग्रेस के पास 16 सीट है। एक सीट एनसीपी और एक जेडीयू के पास है जबकि बाकी बची दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त होगी। 

कुल 2,12,31,652 मतदाताओं में से 1,11,05,933 पुरुष और 1,01,25,472 महिलाएं और 247 थर्ड जेंडर के हैं।

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के तहत 14 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव में नहीं चलेगा बीजेपी का 'मनी-मसल पावर' फॉर्मूला: राहुल गांधी