logo-image

गुजरात चुनाव: बीजेपी ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने 9 और 14 दिसंबर को होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए 13 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है।

Updated on: 24 Nov 2017, 02:04 PM

highlights

  • गुजरात चुनाव में बीजेपी ने जारी की पांचवी लिस्ट 
  • लिस्ट में 4 पाटीदारों के नाम शामिल 

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने 9 और 14 दिसंबर को होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए 13 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है। इस सूची में 4 पाटीदार उम्मीदवार हैं।

जिसमें से गुजरात के मंत्री वल्लभभाई ककाडिया का नाम शामिल है, जो थक्करबपा नगर से चुनाव लडेंगे। उसके अलावा लिस्ट में अन्य पाटीदार उम्मीदवार नरायण भाई पटेल (उंझा), रमनभाई पटेल (विजापुर) और पंकज देसाई (नाडियाड) है।

इसके अलावा सूची में गुजराती अभिनेता हितेश कनोडिया का नाम भी शामिल है, जिन्हें इदर विधानसभा से टिकट मिला है।

इसके साथ ही पार्टी ने 182 सीटों वाले विधानसभा के लिए बीजेपी ने पहली सूची में 70 नाम, दूसरी में 36, तीसरे में 28 और चौथी सूची में केवल एक नाम जारी किया था। कुल मिलाकर बीजेपी ने अब तक 148 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: BJP में घमासान, अब पूर्व सांसद कांजी पटेल और उनके बेटे ने दिया पार्टी से इस्तीफा