logo-image

रोचक तथ्‍यः इस फिल्म की लागत में 4 बार लांच किया जा सकता है चंद्रयान-2 जैसा मिशन

शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ये सच है. हॉलीवुड की Avengers: Endgame फिल्म की क़ीमत पर चार बार चंद्रयान-2 जैसा मिशन लांच किया जा सकता है.

Updated on: 23 Jul 2019, 02:39 PM

नई दिल्‍ली:

चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) मिशन पर भारत सरकार ने जितने पैसे लगाए हैं उतने में हॉलीवुड की शायद ही कोई ब्‍लाकबस्‍टर मूवी बन सके. शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ये सच है. हॉलीवुड की Avengers: Endgame फिल्म की क़ीमत पर चार बार चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) जैसा मिशन लांच किया जा सकता है. यही नहीं जितना पैसा Titanic में लगा था उतने में कम से कम एक सेटेलाइट तो चांद पर भेजा जा सकता है. हम भारतीयों को भले ही लगे कि मिशन मून में बहुत ज्‍यादा पैसा लगा है तो यकीन मानिए हॉलीवुड की कुछ फिल्‍में ऐसी हैं जिनकी लागत में कई चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) चांद पर भेजे जा सकते थे.

चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 ) की लागत

चंद्रयान के पूरे मिशन की लागत लगभग 1 हज़ार करोड़ है , लेकिन पूरे चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) मिशन में 603 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी 384400 किलोमीटर है यानि चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) पर 15686 रूपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा. अगर हरेक भारतीय की बात करें तो भारत में चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) पर प्रति व्यक्ति खर्च 4 .64 पैसे आएगा.

हॉलीवुड की महंगी फ़िल्में

  • Avengers: Endgame : बजट करीब 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 2700 करोड़ रुपए है

  • Batman v Superman: Dawn of Justice अब तक की सबसे महंगी मूवी है. इस मूवी का बजट करीब 40 करोड़ डॉलर यानी करीब 2700 करोड़ रुपए है.

  • Pirates of the Caribbean: At World's End 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 2000 करोड़ रुपए है.

  • Titanic : 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1000 करोड़ रुपए

  • Spider-Man 3 : 25.8 करोड़ डॉलर यानी करीब 1700 करोड़ रुपए है

  • Tangled : 26 करोड़ डॉलर यानी करीब 1742 करोड़ रुपए है

दूर दूर तक नहीं है हिंदी फिल्‍में

  • बाहुबली द बिगनिंग 180 करोड़
  • प्रेम रतन धन पायो 175 करोड़
  • धूम-3 175 करोड़

श्रीहरिकोटा से सोमवार को भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) की सफल लॉन्चिंग के साथ ही भारत का डंका अब अंतरिक्ष में बजा दिया. चांद पर भारत के दूसरे महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2 Launch) को श्रीहरिकोटा से सबसे शक्तिशाली रॉकेट GSLV-मार्क III-M1 (बाहुबली) के जरिए लॉन्चिंग पर पूरी दुनिया की नजरें थी.

यह भी पढ़ेंः चांद के बाद अब इसरो की नजर सूरज पर, जानिए क्‍या है मिशन का नाम

22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से सफल लॉन्चिंग के बाद वैज्ञानिकों ने तालियां बजाकर मिशन का स्वागत किया तो पीएम मोदी के चेहरे पर चमक बिखर गई. साथ ही देश की 130 करोड़ जनता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.