logo-image

जम्‍मू-कश्‍मीर से Article 370 और 35A हटाने के लिए ही चलाया गया ऑपरेशन ऑल आउट!

घाटी में जहां कभी 4000 से अधिक आंतकी सक्रिय थे अब उनकी संख्‍या घटकर 250 से 300 रह गई है.

Updated on: 05 Aug 2019, 06:23 PM

नई दिल्‍ली:

जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 (Article 370) और अनुच्‍छेद 35A (Article 35A) को खत्‍म करने का संकल्‍प तो बीजेपी के एजेंडे में शुरू से ही था. ऐसा लगता है कि पहली बार जब मोदी सरकार बनी थी तभी से वह इस पर काम करना शुरू कर दी थी. सबसे पहले उसने पत्‍थरबाजों पर नकेल कसने के लिए नोटबंदी का सहारा लिया और ऑपरेशन ऑल आउट के जरिए आतंकी समूहों को खत्‍म करना शुरू कर दिया. हालात यह हैं कि घाटी में जहां कभी 4000 से अधिक आंतकी सक्रिय थे अब उनकी संख्‍या घटकर 250 से 300 रह गई है. कश्‍मीर में धारा 370 (Article 370) और अनुच्‍छेद 35A (Article 35A) के खत्‍म होने के बाद सैन्य सूत्रों व खुफिया तंत्र के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तानी इलाके में स्थित लांचिग पैड पर 60 और जम्मू में अखनूर से लेकर पुंछ तक एलओसी के पार 50 आतंकी घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं. हालांकि सेना किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. आइए जानें मोदी सरकार के दौरान कश्‍मीर में कितने आतंकियों को ढेर किया गया.

ऑपरेशन ऑल आउट

  • मई 2017 में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू हुआ था.
  • मई 2017 से दिसंबर 2017 तक 177 आतंकी मारे गए.
  • 2018 में 271 आतंकी मारे गए.
  • 2019 में अब तक 137 आतंकी मारे गए.
  • अब तक 585 आतंकी मारे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःArticle 370 and Article 35A: अब ऐसा होगा नया कश्‍मीर, देखें क्‍या-क्‍या बदल गया

साल 2018

  • कुल 271 आतंकी मारे गए.
  • कुल 95 सुरक्षाबल शहीद हुए.
  • कुल 86 नागरिक मारे गए.
  • कुल 205 आतंकी घटनाएं.

साल 2017

  • कुल 220 आतंकी मारे गए.
  • कुल 83 सुरक्षा बल शहीद हुए.
  • कुल 54 नागरिक मारे गए.
  • कुल 163 आतंकी घटनाएं.

यह भी पढ़ेंः सावन के 3 सोमवार और पीएम नरेंद्र मोदी के 3 बड़े फैसले, चौथे को क्‍या होगा

साल 2016

  • कुल 165 आतंकी मारे गए.
  • कुल 88 सुरक्षा बल शहीद हुए.
  • कुल 14 नागरिक मारे गए.
  • कुल 112 आतंकी हमले हुए.

यह भी पढ़ेंः धारा 370 और अनुच्‍छेद 35A से कश्‍मीर के आजाद होते ही VIRAL होने लगी नरेंद्र मोदी की ये तरस्‍वीरें

साल 2015

  • कुल 115 आतंकी मारे गए
  • कुल 41 सुरक्षा बल शहीद हुए.
  • कुल 19 नागरिक मारे गए.
  • कुल 86 आतंकी हमले हुए.

यह भी पढ़ेंः जम्‍मू-कश्‍मीर से Article 370 और 35A खत्‍म होने से चिढ़ा पाकिस्‍तान, संसद का संयुक्त सत्र बुलाया

पुलवामा आतंकी हमला (14 फरवरी 2019) के बाद

  • कुल आतंकी मारे गए- 106
  • कुल सुरक्षा बल शहीद हुए- 30
  • कुल नागरीक मारे गए- 22
  • कुल आतंकी हमले- 90

यह भी पढ़ेंःजम्‍मू-कश्‍मीर में एयर फोर्स के विमान से 8000 और जवान भेजे गए, अलर्ट पर नौसेना

साल 2019 में अभी तक

  • कुल 137 आतंकी मारे गए.
  • कुल 74 सुरक्षा बल शहीद हुए.
  • कुल 24 नागरिक मारे गए.
  • कुल 107 आतंकी घटनाएं.

यह भी पढ़ेंः अब बौखलाया पाकिस्तान तैयार कर रहा तालिबान की मदद से नया 'कश्मीर प्लान' 

साल 2019 में मारे गए प्रमुख आतंकी

27 जुलाई 2019

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ मे जैश का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी समेत दो आतंकी ढेर

18 जून 2019

पुलवामा आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक और जैश कमांडर सज्जाद भट को अनंतनाग में मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

24 मई 2019

अंसार गजवात-उल-हिंद के प्रमुख जाकिर मूसा को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल में 24 मई को मुठभेड़ में मार गिराया था.

16 मई 2019

पुलवामा में खालिद ढेर. खालिद जेईएम का शीर्ष कमांडर था और 2017 में लेथपोरा में सीआरपीएफ शिविर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे

9 मई 2019

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया

3 मई 2019

सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों में शीर्ष हिजबुल कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल था. जो बुरहान वानी का करीबी सहयोगी था.

11 मार्च 2019

पुलवामा के हमले में शामिल में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुदस्सिर अहमद उर्फ ' मोहम्मद भाई ' एन्काउंटर जम्मू-कश्मीर के त्राल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया।

18 फरवरी 2019

पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद कमांडर कामरान को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

साल 2019 में अबतक

  • हिज्बुल मुजाहिदीन के कुल 37 आतंकी मारे जा चुके हैं.
  • लश्कर ए तोयबा के कुल 30 आतंकी मारे जा चुके हैं.
  • जैश ए मोहम्मद के कुल 50 आतंकी मारे जा चुके हैं.

2014 में प्रचंड बहुमत से जब मोदी सरकार बनी तो यह उम्‍मीद भी बंधने लगी थी इस भेदभाव वाले धारा से कश्‍मीर जल्‍द ही मुक्‍त हो जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान विपक्षी दल और मोदी विरोधी कहने लगे थे कि बीजेपी अपना कोई वादा पूरा नहीं की. इसके बावजूद लोगों ने नरेंद्र मोदी पर फिर से भरोसा जताया. और यही वजह है कि मोदी सरकार सिस्‍टमेटिक तरीके से पहले आतंकी समूहों को नष्‍ट किया और उसके बाद धारा 370 (Article 370) और अनुच्‍छेद 35A (Article 35A) को समाप्‍त कर दिया.