logo-image

आंध्र प्रदेश में चल रही थी पार्टी, ऐसा क्या हुआ कि चार लोग हो गए गिरफ्तार, मची भगदड़

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कोकीन, एमडीएमए, एलएसडी ब्लॉट्स किया बरामद, चारों से पूछताछ जारी

Updated on: 17 Apr 2019, 07:17 PM

विशाखापत्तनम:

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक रेव पार्टी में चार ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने रुशिकोंडा बीच के नजदीक रेव पार्टी में छापा मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1 ग्राम कोकीन, 9 ग्राम एमडीएमए पाउडर, 5 एलएसडी ब्लॉट्स बरामद किया है.

पुलिस चारों आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए पुलिस सभी साक्ष्यों को जुटाने की पुरजोर कोशिश कर रही है. आरोपी नाइट क्लब में आकर युवक-युवतियों को ड्रग्स के नशे में झोंक देता है. जिसकी चपेट में कई युवक युवतियां अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेते हैं. युवक-युवतियां नाइट क्लब में पार्टी मनाने आते हैं, लेकिन ड्रग्स धंधेबाज उनलोगों को ड्रग्स की लत लगा देते हैं. यह गैरकानूनी है, लेकिन धंधेबाज इससे बाज नहीं आ रहा है. पुलिस ने रेव पार्टी में छापा मारकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इससे ड्रग्स धंधेबाज में खौफ पैदा होगा.