logo-image

कर्नाटक: JSW भूमि सौदे के खिलाफ BJP नेता के साथ येदियुरप्पा ने दिया रात भर धरना

कर्नाटक राज्य के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य बीजेपी नेताओं ने जेएसडब्ल्यू भूमि सौदे के खिलाफ बंगलुरू में पूरी तरह धरना दिया है.

Updated on: 15 Jun 2019, 11:00 AM

नई दिल्ली:

कर्नाटक राज्य के  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और अन्य बीजेपी नेताओं ने जेएसडब्ल्यू भूमि सौदे के खिलाफ बंगलुरू में पूरी तरह धरना दिया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि फाइनल डील होते ही राज्य सरकार को इसका फायदा मिलेगा.

बता दें कि बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर जेएसडब्ल्यू भूमि डील मामले में घोटाला का आरोप लगाया है. बीजेपी इसी को लेकर कुछ दिनों लगातार अपना विरोध जता रही है. दरअसल, कर्नाटक मंत्रिमंडल ने 27 मई 2019 को 3, 667 एकड़ भूमि को फ्री होल्ड करने के फैसला किया था.