logo-image

बोर्ड परीक्षा देते हुए ऐसा क्या हुआ, छात्रों को गंवानी पड़ी जान

एग्जामिनेशन हॉल में ही 12वीं के छात्र राजू को दर्द बढ़ा. हॉस्पिटल ले जाने से मना कर दिया

Updated on: 03 Mar 2019, 11:10 AM

हैदराबाद:

हैदराबाद में एक अलग तरह का मामला सामने आया है. 12वीं की परीक्षा देते हुए एक छात्र को सीने में दर्द उठा और हार्ट अटैक के चलते एग्जामिनेशन हॉल ही में छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.छात्र का नाम गोपी राजू है. एग्जाम शुरू होने से पहले राजू के सीने में दर्द बढ़ा. जब लोगों ने छात्र को परेशान देखा तो अस्पताल चलने के लिए कहा लेकिन छात्र ने जाने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें - सुहागरात के समय 2 दुल्‍हनों ने अपने दूल्हों को दिया दूध का गिलास, इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान हो जाएंगे आप

छात्र के गिरने के बाद उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद छात्र के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेजा दिया है. छात्र के पिता की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.