logo-image

Year end review 2016: इन बजट स्मार्टफोन ने बाजार में जमाई धाक

साल 2016 में मोबाइल की दुनिया के बजट स्मार्टफोन ने बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई।

Updated on: 30 Dec 2016, 02:39 PM

नई दिल्ली:

साल 2016 में मोबाइल की दुनिया के बजट स्मार्टफोन ने बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई। शानदार फीचर के इतने कम दामों पर मिलने के कारण इनकी ब्रिकी भी अच्छी रही। आइये जानते हैं साल 2016 के बजट फोन के बारें में :

श्योमी रेडमी नोट 3
श्योमी रेडमी नोट 3

साल 2016 की शुरूआत में लॉन्च हुए श्योमी रेडमी नोट 3 की कीमत बाजार में 9999 है। भारत में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ यह पहला स्मार्टफोन है। मेटल बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे शानदार फीचर्स के कारण बाजार में इसकी बिक्री बहुत रही। यह फोन अपने लंबे बैटरी बैकअप के लिए काफी हिट है। Marshmallow वर्जन के साथ इस फोन में ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश दी गई है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल (f/2.0 अपर्चर) है।

लेनोवो वाइब के5
लेनोवो वाइब के5

साल 2016 के बीच में लॉन्च हुए लेनोवो वाइब के5 बजट स्मार्टफोन में सबसे बेस्ट माना जाता है। 6999 की कीमत वाला ये फोन कैमरे के मामले में लोगो की पहली पंसद रहा। इसमे 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।इतनी कम कीमत होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा इसमें Octa core 1.4 GHz और Snapdragon 415 के साथ 2 GB RAM है। अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी जे2
सैमसंग गैलेक्सी जे2

जुलाई 2016 में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी जे2 दस हजार के भीतर आने वाला सबसे तेज स्मार्टफोन है। 9,750 की कीमत वाला ये फोन 8 GB मेमोरी और Quad-core processor से लैस है।इस स्मार्टफोन के साथ ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और एस बाइक मोड भी मिलेगा। इसमें एंड्रायड का लेटेस्ट वर्जन Marshmallow है। बढ़िया एचडी डिसप्ले और 8 मेगापिक्सल कैमरा इस फोन की खासियत है।

कूलपैड मेगा 3
कूलपैड मेगा 3

साल 2016 के अंत में लॉन्च हुआ कूलपैड मेगा 3 पहला ऐसा फोन है जिसमें तीन सिम कार्ड सपोर्ट करते है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। इस फोन के साथ आपको जियो का एक सिम भी साथ मिलेगा। इस फोन में 2 GB रैम, एचडी डिसप्ले, 3050 mAh बैटरी और 8 मेगापिक्सल कैमरा है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 Marshmallow पर चलेगा।

लावा X50+
लावा X50+

साल 2016 के आखिरी महीने में भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा नया स्मार्टफोन X50+ लॉन्च किया । इसकी कीमत 9,199 रुपये रखी गई है।X50+ में 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है। बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश लगी है। ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करने वाले इस फोन में 1.3 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल मेमरी 32 जीबी है।