logo-image

WhatsApp पर आया नया फीचर, जान लीजिए फायदे

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च कर दिया है। अब फेसबुक के इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने लेटेस्ट व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप पर म्यूट बटन को एक्टिव कर दिया है।

Updated on: 17 Jul 2018, 05:14 PM

नई दिल्ली:

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च कर दिया है। अब फेसबुक के इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने लेटेस्ट व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप पर म्यूट बटन को एक्टिव कर दिया है।

बता दें कि WhatsAp ने 'Mark as Read' और 'Mute' बटन की टेस्टिंग पिछले महीने ही शुरू कर दिया था।

Mute की मदद से अब आप जैसे ही किसी भी नंबर से 51 मैसेज रिसीव करेंगे तभी आपको एक नोटिफिकेशन्स आ जाएगा। इसके बाद आप उस नंबर को म्यूट कर सकते हैं। Mute का ऑपशन नोटिफिकेशन पैनल में 'Reply To' बटन के बगल में दिया गया है।

इस ऑपशन के अलावा WhatsAp ने स्टीकर्स की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, Mute बटन WhatsApp बीटा वर्ज़न 2.18.216 का हिस्सा है।

और पढ़ें: Itel ने भारत में पहला ड्यूअल कैमरा स्मार्टफोन A62 किया लॉन्च