logo-image

अब इस देश में 13 साल से छोटे बच्चे नहीं चला पाएंगे फेसबुक और ट्विटर

ब्रिटेन सरकार 13 साल से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक और ट्विटर इस्तेमाल पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है।

Updated on: 06 Nov 2017, 07:19 AM

नई दिल्ली:

ब्रिटेन सरकार 13 साल से कम उम्र के बच्चों के फेसबुक और ट्विटर इस्तेमाल पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्डस में इस सप्ताह के अंत में बहस के लिए पेस किए जाने वाले बिल में बच्चों के फेसबुक, ट्विटर इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की सरकार डेटा प्रोटेक्शन विधेयक के तहत कानूनी तौर पर उस उम्र को सम्मिलित करेगा जिसमें को सोशल मीडिया मंच पर अकाउंट बनाने से रोका जा सके।

हालांकि हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सरकार के इस प्रस्ताव पर दूसरी पार्टियों के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है। यह फैसला वहां गृह सचिव अम्बर रुड के इस हफ्ते अमेरिका में इंटरनेट के दिग्गज अधिकारियों से मुलाकात से पहले लिया गया है।

ये भी पढ़ें: पैराडाइज पेपर्स खुलासा में मंत्री जयंत सिन्हा से लेकर अमिताभ तक के नाम शामिल, बढ़ेगी मुश्किलें

रुड ने एक दिन पहले ही एक अखबार में लिखा था कि बाल यौन शोषण को रोकने के लिए सोशल मीडिया के दिग्गजों को अधिक काम करने की जरूरत है। रुड ने कहा था कि बच्चों का शोषण रोकने के लिए अधिक काम करना कंपनियों की नौतिक जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें: कश्मीर पर केंद्र के प्रतिनिधि से बात नहीं करेंगे अलगाववादी, आज से शुरू होगी बातचीत