logo-image

4230 एमएएच बैटरी के साथ Oppo A3s स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए3एस (Oppo A3s) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है।

Updated on: 05 Aug 2018, 06:09 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए3एस (Oppo A3s) को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर इसे 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करके बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन को भारत में फ्लिपकार्ट(flipkart), अमेज़न इंडिया(amzon india), पेटीएम मॉल(paytmmall) और अन्य ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो ए3एस में 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, दो रियर कैमरे और 4230 एमएएच (mah) की बड़ी बैटरी जैसे फीचर शामिल किए गए हैं।

Oppo A3s के फीचरः

ओप्पो ए3एस स्मार्टफोन में डुअल सिम ओप्पो ए3एस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) 'सुपर फुल स्क्रीन' डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। इसके अलावा 2 जीबी रैम दिया गया हैं।

और पढ़ेंः WhatsApp में आया नया फीचर, अब ग्रुप एडमिन को मिलेगा यह अधिकार

ओप्पो ए3एस में कैमरे की बात की जाए तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।

स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई(volte), वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4230 एमएएच की है। इसका डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है।

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Oppo A3s स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ पिछले महीने भारत में लॉन्च किया था। इसे डार्क पर्पल और रेड कलर में लॉन्च किया गया था।

और पढ़ेंः Reliance ने पेश किया जियो-ओप्पो मॉनसून ऑफर, मिलेगा 4,900 रूपये का फायदा