logo-image

Asteroid Alert! 14 सितंबर को हो सकती है पृथ्वी तबाह, Asteroid 2000 QW7 बढ़ रहा पृ्थ्वी की ओर

ये भयानक एस्टेरॉयड Asteroid 2000 QW7 इतना बड़ा है कि अगर ये पृथ्वी के किसी भी भाग से टकरा जाता है जिस जगह ये टकराएगा वहां से मानव जाति का नामों-निशान मिट जाएगा.

Updated on: 24 Aug 2019, 08:05 AM

highlights

  • 14 सितंबर का दिन पृथ्वीवासियों के लिए काफी भारी है.
  • Asteroid 2000 QW7 से हमारी धरती को खतरा है.
  • 2100 Feet बड़ा है एस्टेरॉयड 2000 QW7.

नई दिल्ली:

Asteroid Alert! हमारी पृथ्वी (Earth) पर एक के बाद एक खतरा आता जा रहा है. 14 सितंबर का दिन पृथ्वीवासियों के लिए काफी भारी है क्योंकि इसी दिन Asteroid 2000 QW7 (467317) से हमारी धरती को खतरा है. इसके पहले जुलाई महीने में asteroid 2019 OK हमारी पृथ्वी के काफी पास से निकल गया लेकिन हर बार आप लकी हों ऐसा नहीं हो सकता. नासा (NASA) के वैज्ञानिक भी इस खतरनाक एस्टेरॉयड को लेकर चिंता में हैं.

दरअसल, एस्टेरॉयड 2000 क्यू डब्ल्यू 7 एक बड़े साइज का स्पेस रॉक (Space Rock or Asteroid) है. Asteroid 2000 QW7 करीब 2100 फीट का विशालकाय स्पेस रॉक है जो किसी भी वजह से यदि पृथ्वी से टकरा जाता है तो पृथ्वी पर विनाश का एक भयानक मंजर दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें: Alert! Earth in Danger: 2020 में ऐसे तबाह हो जाएगी पृथ्वी, Asteroid 1998 OR2 करेगा भयंकर विनाश

ये भयानक एस्टेरॉयड Asteroid 2000 QW7 इतना बड़ा है कि अगर ये पृथ्वी के किसी भी भाग से टकरा जाता है जिस जगह ये टकराएगा वहां से मानव जाति का नामों-निशान मिट जाएगा. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर ये खतरनाक स्पेस रॉक पृथ्वी से टकराता है तो भयंकर भूस्खलन और तूफान का खतरा भी धरती पर आ जाएगा. नेशनल एरोलॉटिकल एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, नासा (NASA) ने इसे पृथ्वी के लिए संभावित खतरे वाले एस्टेरॉयड (potentially hazardous asteroid) की श्रेणी में रखा है.

क्या होता है एस्टेरॉयड (What is an Asteroid)
दरअसल एस्टेरॉयड एक तरीके से स्पेस रॉक (Space Rocks or Asteroid) ही होते हैं जो हमारे अंतरिक्ष में असंख्य मात्रा में मौजूद है जिनकी उत्पत्ति किसी टकराव के कारण हुई होगी या धूल के कण इकट्ठा होने से आज एक ठोस चट्टान के रूप में बदल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पृथ्वी पर मचने वाली है बड़ी तबाही, आ रहा है सबसे खतरनाक Asteroid 'God of Chaos'

वैसे तो कई खतरनाक एस्टेरॉयड पिछले कुछ दिनों से पृथ्वी के पास से गुजरते रहे हैं लेकिन हर बार हम लकी साबित हुए हैं और खतरा किसी न किसी तरह से टल गया है. इसके पहले भी हमने आपको Asteroid 99942 Apophis के बारे में बताया था जो कि एक 340 मीटर का खतरनाक श्रेणी का एस्टेरॉयड था. Asteroid 99942 Apophis इतना खतरनाक है कि इसका दूसरा नाम God Of Chaos रख दिया गया है. हालांकि इसे पृथ्वी तक आने में अभी करीब 10 साल बाकी हैं.
अब वापस से बात करते हैं Asteroid 2000 QW7 की जो कि हमारी तरफ करीब 14,361 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी पर रह रहे मानवजाति को मिटाने के लिए आ रहा है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने के चांसेस कम ही हैं लेकिन ये स्पेस रॉक पृथ्वी के काफी पास (करीब 3.3 मीलियन मील) से निकल जाएगा. लेकिन इस एस्टेरॉयड के पास से गुजरने से भी काफी तबाही मच सकती है. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस एस्टेरॉयड के पास से गुजरने से ही पृथ्वी पर भूस्खलन और सुनामी जैसे हालात बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कुत्तों का Space Mission, अंतरिक्ष पहुंच Hero बन गए ये जानवर

बता दें कि NEWSSTATE ने आपको पहले ही आपको Asteroid 2019 PK के बारे में बताया था जो 18 अगस्त को ही पृथ्वी के बेहद करीब से गुजर गया. हालांकि इस एस्टेरॉयड से हमारी पृथ्वी को कोई खतरा नहीं हुआ. लेकिन अभी खतरा पूरी तरह से टला नहीं है, अभी 2019 OU1 और Asteroid 2018 PN22 हमारी धरती की ओर बढ़ रहे हैं जिनसे हमे सावधान रहने की जरूरत है.
हालांकि हम अभी तक लकी रहे हैं कि 2019 OK, 2019 OD, 2015 HM10, 2019 OE, 2019 NN3, 2019 MB4, 2019 MT2, 2006 QV89, 2016 NO56M और RF12 पृथ्वी के पास से गुजर गए हैं और हमें अभी तक तो कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अभी भी अंतरिक्ष मे 2016 PD, 2002 JR100 और 2019 OU1 नाम के बड़े एस्टेरॉयड पृथ्वी की ओर आ रहे हैं जो इसी साल तक पृथ्वी को अपना निशाना बना सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 7 लाख ऐसे ही छोटे- बड़े एस्टेरॉयड हमारी ओर बढ़ रहे हैं जिस वजह से नासा और सभी अंतरिक्ष एजेंसियां परेशान है.