logo-image

मुकेश अंबानी ने JioPhone 2 किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 41वीं एनुअल मीटिंग गुरुवार को हुई। इस दौरान कंपनी ने JioPhone2 लॉन्च कर दिया। इसकी बिक्री 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

Updated on: 05 Jul 2018, 01:46 PM

मुंबई:

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 41वीं एनुअल मीटिंग गुरुवार को हुई। इस दौरान कंपनी ने JioPhone2 लॉन्च कर दिया। इसकी बिक्री 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

आइये जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में...

- JioPhone 2 में QWERTY कीपैड के साथ 2.4 इंच की डिस्प्ले भी दी गई है।
- इसकी बैटरी 2000mAh की है।
- इसमें ब्लैकबैरी फोन की तरह चार नेविगेशन दी गई हैं। इसमें दो सिम कार्ड भी लगा सकते हैं।
- जियो फोन 2 में 512 MB रैम और 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है, जिससे मेमोरी 128GB तक बढ़ाई जा सकती है।
- यह फोन KaiOS पर चलता है। KaiOS ने हाल ही में गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इसी वजह से गूगल के एप्लिकेशन इस फोन में चलेंगे।

ये भी पढ़ें: रिलायंस के AGM बैठक में वॉयस कमांड फीचर से लैस GIGA TV लॉन्च 

- कैमरे की बात करें तो जियो फोन 2 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्फी के लिए VGA फ्रंट कैमरा भी है।
- इस फोन में 4G VoLTE और VoWiFI के साथ-साथ FM रेडियो, जीपीएस और वाईफाई का सपोर्ट भी है।
- अपग्रेड ऑफर के तहत 501 रुपये देकर नया JioPhone 2 ले सकते हैं।
- इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें वॉट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे एप्लिकेशन भी यूज कर सकते हैं।
- JioPhone 2 की कीमत 2,999 रुपये है। हालांकि, ग्राहक 501 रुपये देकर भी इसे खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट