logo-image

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया 'मोटो एम' स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत

'मोटो एम' 14 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर गोल्डन कलर में उपलब्ध होगा।

Updated on: 13 Dec 2016, 11:11 PM

मुंबई:

अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी मोटोरोला मोबिलिटी ने मंगलवार को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए दो नए वेरिएंट में स्मार्टफोन 'मोटो एम' को लॉन्च किया।

पहला वेरिएंट (3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी) की कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 64 जीबी के साथ 4 जीबी रैम की कीमत 17,999 रुपये है। इनकी क्षमता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें: 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ जियोनी का नया स्मार्टफोन, जानें खासियत

स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहट्र्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। इसमें 16 एमपी का रियर कैमरा और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा लगा है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उपभोक्ता सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड से इनकी खरीदारी पर 100 रुपये और पुराने स्मार्टफोन की बदली पर 2000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

'मोटो एम' 14 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर गोल्डन कलर में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: माइक्रोमैक्स ने 4जी सुविधा वाले 2 नए स्मार्टफोन बाजार में उतारे