logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पूर्वा एक्‍सप्रेस हादसा : इस खास तकनीक ने बचा ली लोगों की जान

इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि हादसे के वक्‍त ये कोच एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते.

Updated on: 20 Apr 2019, 09:42 AM

नई दिल्‍ली:

कानपुर के पास रूमा गांव क्षेत्र में शुक्रवार रात को पूर्वा एक्‍सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई. हादसे में ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए. इसमें करीब 20 लोग घायल हुए हैं. राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई. यह इसलिए संभव हो पाया एक खास तकनीक से. आप भी जानना चाहेंगे कि वो कौन सी तकनीक है, जिसने कइयों की जान बचा ली. यह लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) तकनीक है.

इस तकनीक से बने कोच बेहद आरामदायक होते हैं. इसमें यात्रियों को ट्रेनों की तेज स्‍पीड के दौरान भी झटका नहीं लगता. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि हादसे के वक्‍त ये कोच एक के ऊपर एक नहीं चढ़ते. कोचों के एक-दूसरे पर चढ़ने से हादसों में मरने वालों की संख्‍या बढ़ जाती है.

रेलवे ने जारी किया हेल्‍पलाइन नंबर
033-26402241, 033-26402242, 033-26402243 और 033-26413660. इसके अलावा भी रेलवे की ओर से जारी नंबर ये हैं- 1072, 0512-2333111, 0512-23333112, 0512-23333113. इनके साथ ही 9454401075, 9454400384, 9454403738, 9454401463 हैं. वहीं हादसे के बाद दिल्‍ली-हावड़ा रेल रूट पर 13 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. साथ ही 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.