logo-image

इसरो 22 मई को रडार इमेजिंग सैटेलाइट लांच करेगा

इसरो ने शनिवार को कहा कि वह अपना रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्र्जवेशन सेटेलाइट आरआईएसएटी-2बी 22 मई को लॉन्च करेगा और इसके लिए पीएलएलबी-सीए को उपयोग में लाया जाएगा.

Updated on: 12 May 2019, 09:34 AM

चेन्नई:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह अपना रडार इमेजिंग अर्थ ऑब्र्जवेशन सेटेलाइट आरआईएसएटी-2बी 22 मई को लॉन्च करेगा और इसके लिए पीएलएलबी-सीए को उपयोग में लाया जाएगा. इसरो के मुताबिक पीएसएलवी रॉकेट पहले लॉन्च पैड से आरआईएसएटी-2बी को लेकर सुबर 5.27 मिनट पर उड़ान भरेगा. यह हालांकि मौसम की गुणवत्ता पर निर्भर है.

पहले ही तरह इस बार भी इसरो ने ऐसे इंतजाम किए हैं कि लोग इस लॉन्च को देख सकेंगे. इसके लिए लोगों को सतीष धवन स्पेस सेंटर (श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश) के व्यूअर्स गैलरी में आना होगा. व्यूअर्स गैलरी के लिए आनलाइन पंजीकरण लॉन्च से पांच दिन पहले शुरू होगा.