logo-image

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जनवरी में आईआईटी खड़गपुर का दौरा करेंगे

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई जनवरी 2017 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर का दौरा करेंगे।

Updated on: 28 Dec 2016, 10:57 AM

नई दिल्ली:

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई जनवरी 2017 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर का दौरा करेंगे। इस बात की जानकारी आईआईटी खड़गपुर के निदेशक पी.पी.चक्रबर्ती ने मंगलवार को दी।

उन्होंने कहा,'गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और संस्थान के प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्रों ने जनवरी 2017 के पहले सप्ताह में संस्थान आने की इच्छा जताई है।'

और पढ़ें: गूगल पिक्सेल लॉंच पर विशेष: जानिये गूगल सीईओ सुन्दर पिचाई की सात ख़ास बातें

माना जा रहा है कि गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई 4 जनवरी को दिल्ली में डिजिटल इंडिया को लेकर एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। वह इस दौरान भारत की डिजिटल प्रौद्योगिकी को भारतीय बाजार में अपनाने पर जोर देंगे।