logo-image

Chandrayaan 2 का सफल प्रक्षेपण, पीएम मोदी, निर्मला सीतारमण सहित इन बड़े नेताओं ने ISRO को दी बधाई

भारत ने 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे चंद्रयान 2 का सफल प्रक्षेपण किया.

Updated on: 22 Jul 2019, 03:29 PM

नई दिल्ली:

आखिरकार भारत के कदम चांद की ओर बढ़ चुके हैं. भारत ने 22 जुलाई को दोपहर 2.43 बजे चंद्रयान 2 का सफल प्रक्षेपण किया. चंद्रयान को लेकर जीएसएलवी मार्क 3 रॉकेट आसमान की ओर बढ़ चुका है. 

पीएम मोदी ने चंद्रयान 2 मिशन के लिए इसरो को दी बधाई, कहा -# चंद्रयान 2 का प्रक्षेपण हमारे वैज्ञानिकों और 130 करोड़ भारतीयों के विज्ञान के नए स्तरों को निर्धारित करने के संकल्प को दर्शाता है.

वित्तमंत्री भारत सरकार, निर्मला सीतारमण ने भी भारत की चंद्रयान 2 पर इसरो को बधाई दी है.

इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने जीएसएलवी मार्क 3 की तस्वीर भी ट्वीट की है.

उप-प्रधानमंत्री वैकेया नायडू ने इसरो को दी बधाई. ट्वीट में लिखा बहुत जल्द भारत चांद पर उतरने वाला 4था देश बन जाएगा.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंद्रयान 2 मिशन के सक्सेसफुल लांच के लिए इसरो को बधाई दी है और अपने ट्वीट में इस अभियान को पाथ ब्रेकिंग बताया है.

चंद्रयान 2 के सफल प्रक्षेपण पर जम्मू -कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर इसरो को बधाई दी है. 

बेंगलूर लोकसभा से पार्लियामेंट के सदस्य और बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने भी इसरो के साइंटिस्ट और इंजीनियर्स को बधाई दी है.

क्रिकेटर विरेंदर सेहवाग ने भी चंद्रयान 2 के सक्सेसफुल लांच के लिए ट्वीट कर इसरो की टीम को बधाई दी है.