logo-image

Auto Expo: मारुति ने लॉन्च की 3rd जेनरेशन स्विफ्ट, शानदार लुक के साथ कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू

ग्राहकों की भारी डिमांड के बीच मारुति सुजुकी ने बहुप्रतीक्षित कार स्विफ्ट के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया।

Updated on: 08 Feb 2018, 07:20 PM

नई दिल्ली:

ग्राहकों की भारी डिमांड के बीच मारुति सुजुकी ने बहुप्रतीक्षित कार स्विफ्ट के नए मॉडल को लॉन्च कर दिया। इस मॉडल को ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए रखी गई है।

इसका टॉप ZDI+ डीजल मॉडल 8.29 लाख रुपए में ग्राहकों के लिए एवलेवल होगा। स्विफ्ट के नए मॉडल 12 वेरियंट्स और 6 कलर के साथ ग्राहकों के बीच उतारा गया है।

इस कार की बुकिंग्स जनवरी में शुरू हुई थी। ग्राहकों को इसके लिए करीब 6 से 8 हफ्ते का और इंतजार करना पड़ सकता है। स्विफ्ट कार के इस मॉडल को लोगों ने खूब सराहा है।

नए कार का यह मॉडल पेट्रोल और डीजल, दोनों वेरियंट्स में एवलेवल है। इसकी खूबी है कि इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन होगा। नए मॉडल का इंजन पहले की तरह ही है।

पेट्रोल में भी 6 वेरिएंट्स

  • स्विफ्ट LXI
  • स्विफ्ट VXI
  • स्विफ्ट VXI AMT
  • स्विफ्ट ZXI
  • स्विफ्ट ZXI AMT
  • स्विफ्ट ZXI+

डीजल में भी 6 वेरिएंट

  • स्विफ्ट LDI
  • स्विफ्ट VDI
  • स्विफ्ट VDI AMT
  • स्विफ्ट ZDI
  • स्विफ्ट ZDI AMT
  • स्विफ्ट ZDI+

माइलेज
अगर इसके माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज करीब 22 किमी/लीटर होगा। जबकि डीजल वैरिएंट में 28.4 किमी/लीटर का माइलेज मिलेगा। इस कार में पहले से ज्यादा स्पेस भी है।

सेफ्टी फीचर
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नए मॉडल में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी के साथ ब्रेक असिस्ट, ड्यूल एयरबैग और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स से लैस किए गए हैं।

स्विफ्ट अपनी पहली कार भारतीय बाजार में पहली बार 2005 में लेकर आई थी। तभी से अभी तक इसकी 17 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें