logo-image

Asteroid Alert! धरती की तरफ आ रहा है Asteroid 2018 PN22, क्या पृथ्वी पर जीवन को है खतरा?

ये एस्टेरॉयड करीब 5000 मील प्रति घंटे के वेग से पृथ्वी की ओर आ रहा है.

Updated on: 19 Aug 2019, 05:00 PM

highlights

  • Asteroid 2018 PN22 बढ़ रहा है धरती की ओर. 
  • Asteroid 2018 PN22 करीब 62 फीट बड़ा है.
  • 17 अगस्त को होगा पृथ्वी के सबसे करीब.

नई दिल्ली:

Asteroid 2018 PN22 coming towards Earth: हमारी खुबसूरत पृथ्वी (Earth) एक बार फिर बड़े खतरे में है. एक बड़ा एस्टेरॉयड हमारी धरती की ओर बढ़ रहा है और 17 अगस्त के दिन ये धरती के सबसे करीब आ जाएगा. इस स्पेस रॉक या एस्टेरॉयड का नाम वैज्ञानिकों ने Asteroid 2018 PN22 रखा है. Asteroid 2018 PN22 करीब 62 फीट बड़ा है. आम भाषा में समझें तो ये एस्टेरॉयड करीब 6 मंजिला इमारत के बराबर है. ये एस्टेरॉयड करीब 5000 मील प्रति घंटे के वेग से पृथ्वी की ओर आ रहा है.
न्यूज स्टेट ने पहले भी एक एस्टेरॉयड ‘2019 OU1’ के बारे में खबर पब्लिश की थी. तो कुल मिलाकर, इस साल हमारी पृथ्वी की ओर करीब 2 बड़े एस्टेरॉयड या क्षुद्रग्रह का सामना करना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें: Alert! Earth in Danger: 2020 में ऐसे तबाह हो जाएगी पृथ्वी, Asteroid 1999 OR2 करेगा भयंकर विनाश

लेकिन एक अच्छी बात यह है कि Asteroid 2018 PN22 जो कि 17 अगस्त को सबसे ज्यादा करीब होगा, इसकी पृथ्वी से टक्कर नहीं होगी. नासा National Aeronautics and Space Administration (NASA) के मुतबिक, ये एस्टेरॉयड हमारे ग्रह के केंद्र से करीब 0.04385 astronomical units या 4 मिलियन मील की दूरी से गुजरेगा.
Asteroid 2018 PN22 को पृथ्वी के लिए खतरनाक एस्टेरॉयड की श्रेणी में नहीं रखा गया है क्योंकि इसकी दूरी पृथ्वी से काफी दूरी से निकल जाएगा.

यह भी पढ़ें: ALERT! अगर धरती पर गिरा ये Asteroid तो होगी भयंकर तबाही

हालांकि , NASA JPL की ओर से इस एस्टोरॉयड को नियर अर्थ ऑब्जेक्ट या पृथ्वी के सबसे ज्यादा करीब का क्षुद्रग्रह है. Asteroid 2018 PN22 को पहली बार 7 सितंबर 2018 को आधिकारिक रुप से देखा गया था या इसकी पहचान की गई थी.

यह भी पढ़ें: बाल-बाल बच गई हमारी पृथ्वी, हो सकता था भारी नुकसान

जानकारी के लिए बता दें कि एस्टेरॉयड या क्षुद्रग्रह अंतरिक्ष में उपस्थित छोटे-बड़े पत्थर होते हैं जिन्हें हम स्पेस रॉक (Space Rock) भी कहते हैं. बता दें कि इस तरह के 2019 OK, 2019 OD, 2015 HM10, 2019 OE, 2019 NN3, 2019 MB4, 2019 MT2, 2006 QV89, 2016 NO56M, RF12 स्पेस रॉक या एस्टेरॉयड धरती की ओर आ रहे हैं और इनमें से कई से हमारी पृथ्वी को खतरा भी है. इनमें से 2016 PD, 2002 JR100 और 2019 OU1 अगस्त महीने में ही पृथ्वी के पास से गुजरने वाले हैं.

Also Read in English