logo-image

खुलासा: 123456 रहा साल 2016 का सबसे कॉमन पासवर्ड

सर्वे करने वाली अमेरिकी कंपनी ने दुनिया भर के करीब एक करोड़ सिक्यूरिटी कोड्स की स्टडी के बाद सबसे कॉमन पासवर्ड इस्तेमाल वाले यह नतीजे दिए हैं।

Updated on: 16 Jan 2017, 08:05 AM

नई दिल्ली:

आज के दौर में ऑनलाइन सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है लेकिन सबकुछ जानते हुए भी लोग ऑनलाइन फ्रॉड या ऐसे मामलों से खुद को बचाने के लिए कितने गंभीर हैं, इसका एक नमूना अमेरिका की एक कंपनी ने पेश कर दिया है।

अमेरिका की एक पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी 'कीपर सिक्यूरिटी' ने स्टडी के बाद खुलासा किया है कि साल 2016 में पासवर्ड के तौर पर सबसे ज्यादा '123456' का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद लोगों मे '123456789' और फिर 'qwerty' को अपने पासवर्ड के तौर पर रखा।

सर्वे करने वाली कंपनी ने दुनिया भर के करीब एक करोड़ सिक्यूरिटी कोड्स की स्टडी के बाद यह नतीजे दिए हैं। यह वैसे पासवर्ड कोड रहे जो डाटा चोरी के शिकार हुए और बाद में आम हो गए।

यह भी पढ़ें: रूस में लिंक्डइन ब्लॉक,सरकार ने दिए ऐप्पल और गूगल के ऐप से हटाने के आदेश

यही नहीं, साल 2016 के टॉप टेन आम पासवर्ड में 1111111, 1234567890, 1234567, password, 987654321 और 123123 भी शामिल हैं।

स्टडी में बताया गया है कि पिछले साल करीब 17 फीसदी यूजर्स ने पासवर्ड के तौर पर 123456 का इस्तेमाल किया।

कई लोगों ने '1q2w3e4r' और '123qwe'जैसे पासवर्ड का भी इस्तेमाल किया लेकिन यह भी आसानी से पकड़े जा सकने वाले पासवर्ड हैं।

यह भी पढ़ें: सावधान इनसिक्यॉर है आपका वॉट्सएप, फेसबुक कर्मी निकाल सकते हैं जानकारी

कंपनी के मुताबिक, 'हमारे लिए परेशानी की बात यह है कि कई वेबसाइट ऑपरेटर मजबूत पासवर्ड्स को लेकर गंभीर नहीं हैं। जो वेबसाइट इस तरह की कमजोर सुरक्षा की इजाजच देते हैं वे या तो वे लापरवाह हैं या फिर आलसी।' कंपनी के मुताबिक ईमेल प्रोवाइडर्स भी अपनी सेवाओं को स्पैम से रोकने के लिए उतनी गंभीरता से काम नहीं कर रहे हैं।