logo-image

TikTok और Musically के बाद Facebook लाया शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो ऐप, लॉन्च किया 'LASSO'

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के ऐप को शातिंनुमा माहौल में लॉन्च करने का फैसला किया था.

Updated on: 10 Nov 2018, 03:54 PM

नई दिल्ली:

फेसबुक ने एक वीडियो ऐप 'लासो' लॉन्च किया है, जिससे उपयोगकर्ता विशेष इफेक्ट व फिल्टर के साथ लघु प्रारूप की वीडियो बना और साझा कर सकेंगे. फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, 'फेसबुक का नया लघु प्रारूप वीडियो ऐप लासो अब अमेरिका में उपलब्ध है.' वीडियो संपादन टूल से लैस यह ऐप उपयोगकर्ताओं को अपनी वीडियो में टेक्सट के साथ-साथ संगीत लगाने की इजाजत देगा.

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने बिना किसी औपचारिक घोषणा के ऐप को शातिंनुमा माहौल में लॉन्च करने का फैसला किया था.

और पढ़ें: Google ने पहली महिला इंजीनियर को किया याद, सम्मान में बनाया Doodle 

सीएनईटी ने फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से शुक्रवार को कहा, 'लघु प्रारूप की मनोरंजन वीडियो के लिए लासो एक नया ऐप है. हम यहां इसकी संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हम लोगों व वीडियो बनाने वालों से फीडबैक भी लेंगे.'

और पढ़ें: महिला वर्ल्ड T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड बनाने वाली हरमनप्रीत ने कहा- लंबा सफर तय करना है

ऐप पर सभी प्रोफाइल व वीडियो सार्वजनिक होंगे.