logo-image

Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite स्मार्टफोन की आज 12 बजे होगी ऑनलाइन सेल

शाओमी रेडमी वाई1 और वाई1 लाइट की पहली ऑनलाइन सेल आज यानी बुधवार को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

Updated on: 08 Nov 2017, 07:27 AM

नई दिल्ली:

Xiaomi Redmi Y1 और Y1 Lite की पहली ऑनलाइन सेल बुधवार से दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। दोनों ही हैंडेसट एक्सक्लूसिव तौर पर एमेजॉन इंडिया और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे।

ये हैंडसेट कंपनी के मीयूआई 9 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाली शुरुआती हैंडसेट भी हैं। ऑनलाइन सेल के बाद में इन्हें ऑफलाइन स्टोर में भी उपलब्ध कराया जाएगा।

भारत में रेडमी वाई1 की कीमत 8,999 रुपये है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम वेरिएंट है। इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

शाओमी रेडमी वाई1 की सबसे अहम खासियत 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह एफ/2.0 अपर्चर, 76.4 डिग्री वाइड एंगल लेंस और एलईडी सेल्फी लाइट से लैस है।

और पढ़ेंः Vivo V7 Plus का नया कलर वेरिएंट 10 नवंबर भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

शाओमी रेडमी वाई1 लाइट की भारत में कीमत 6,999 रुपये है।, शाओमी रेडमी वाई1 लाइट में फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इस कैमरे के साथ कोई एलईडी फ्लैश नहीं है और यह वाइड एंगल लेंस भी नहीं है। सेंसर का अपर्चर एफ/2.0 है, यानी कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी की उम्मीद कर सकते हैं।

रेडमी वाई1 लाइट में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रेम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। दूसरी तरफ, शाओमी रेडमी वाई1 में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। इस फोन में रेम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं। पहले वेरिएंट में 3 जीबी रेम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रेम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

डिस्प्ले की बात करें मीयूआई 9 पर चलने वाले दोनों ही हैंडसेट में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले हैं। ये 1000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 450 निट्स ब्राइटनेस के साथ आते हैं।

लाइट मॉडल में फ्रंट पैनल पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन नहीं है, जबकि पावरफुल वेरिएंट में यह फीचर है। एक और अंतर है। लाइट वेरिएंट का वज़न 150 ग्राम है और मोटाई 7.55 मिलीमीटर। शाओमी रेडमी वाई1 का वज़न 150 ग्राम है, लेकिन मोटाई 7.7 मिलीमीटर है।

और पढ़ेंः 16 नवंबर को लॉन्च होगा Oneplus 5T स्मार्टफोन, 8 जीबी रैम और 20 MP कैमरे से होगा लैस