logo-image

Xiaomi Mi Max 2 की भारत में पहली सेल शुरू हुई, 100 जीबी रिलायंस जियो 4जी डेटा मुफ्त मिलेगा

शाओमी Mi Max 2 फैबलेट की सेल भारत में गुरूवार को पहली बार होने जा रही है। कंपनी के तीसरे 'Mi सालगिरह सेल' के दौरान इसकी पहली सेल आज सुबह 10 बजे mi.com पर शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन को बेंगलुरू में Mi के होम स्टोर से भी लिया जा सकता है।

Updated on: 20 Jul 2017, 10:42 AM

highlights

  • Mi Max 2 की भारत में कीमत है 16,999 रुपये
  • 27 जुलाई को इसी समय पर फोन की दूसरी सेल होगी
  • फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 5,300एमएएच की बैटरी दी गई है

नई दिल्ली:

शाओमी Mi Max 2 फैबलेट की सेल भारत में गुरूवार को पहली बार होने जा रही है। कंपनी के तीसरे 'Mi सालगिरह सेल' के दौरान इसकी पहली सेल आज सुबह 10 बजे mi.com पर शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन को बेंगलुरू में Mi के होम स्टोर से भी लिया जा सकता है।

Mi Max 2 इस साल मई महीने में लॉन्च हुई थी। भारत में इस फोन की कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन के साथ ग्राहकों को रिलायंस जियो की 100 जीबी अतिरिक्त 4G डेटा भी दिया जा रहा है।

27 जुलाई यानि कि अगले शुक्रवार को इसी समय पर दूसरी सेल आएगी और काफी मात्रा में यह उपलब्ध होगी। कंपनी ने दावा किया है कि जो सेल भारत में होने जा रहा है, उसे भारत में ही बनाया गया है।

और पढ़ें: रिलायंस जियो फीचर फोन कल हो सकता है लॉन्च, कंपनी 2 साल में बेचेगी 20 करोड़ सेट

16,999 में मिल रही Mi Max 2 सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स, लेनोवो फैब-2 प्लस, ओप्पो एफ-3, ओप्पो एफ1एस, ऑनर 8 जैसी फोन को टक्कर दे रही है। जानकारी के मुताबिक Mi Max 2 फैबलेट फोन फिलहाल सिर्फ मैट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध है।

देखिए Xiaomi Mi Max 2 की खास फीचर्स:

1. 6.44-इंच की फुल एचडी डिसप्ले (1080x1920) के साथ 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है।
2. यह फैबलेट एंड्रॉयड 7.0 और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 चिपसेट के साथ 4जीबी रैम में है।
3. 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4. फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 5,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
5. फोन में 128 जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड लगाने की भी सुविधा है।

देखें: तस्वीरों में देखें कौन से 5 स्मार्टफोन में है जबरदस्त 'बैटरी'