logo-image

Xiaomi का एंड्रायड वन स्मार्टफोंस एमआई ए2, एमआई ए2 लाइट लांच

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने मंगलवार को अपने एंड्रायड लाइन-अप का विस्तार करते हुए एमआई ए2 और एमआई ए2 लाइट डिवाइसों को लांच किया।

Updated on: 24 Jul 2018, 07:23 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने मंगलवार को अपने एंड्रायड लाइन-अप का विस्तार करते हुए एमआई ए2 और एमआई ए2 लाइट डिवाइसों को लांच किया, जो जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमआई ए2 में 12 मेगापिक्सल प्लस 20 मेगापिक्सल का एआई ड्यूअल कैमरा तथा 20 मेगापिक्सलस सेंसर के साथ अगला कैमरा है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिप है तथा यह शक्तिशाली क्वालकॉम कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंजन (एआईई) से लैस है।

एमआई ए2 लाइट में 12 मेगापिक्सल प्लस पांच मेगापिक्सल का पिछला एआई ड्यूअल कैमरा के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी है।

Xiaomi के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वांग शियांग ने कहा, 'एमआई ए2 और एमआई ए2 लाइट दो डिवाइसें हैं, जो पिछले साल एमआई ए1 की सफलता के बाद गूगल के साथ हमारी भागीदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।'

एमआई ए2 तीन वेरिएंट- 4 जीबी व 32 जीबी, 4 जीबी व 64 जीबी तथा 6 जीबी व 128 जीबी में उपलब्ध होगा, जबकि एमआई ए2 लाइट 3जीबी व 32 जीबी तथा 4 जीबी व 64 जीबी वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

एमआई ए2 में 5.99 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ 2.5 डी का कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 है।

और पढ़ें: किफायती ऑनर 9एन 'नॉच' डिस्प्ले के साथ लांच, जानिए कीमत और फीचर्स