logo-image

लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Max 3, ये हैं खासियतें और कीमत

शाओमी एक बार फिर अपने नए प्रॉडक्ट Mi Max 3 के साथ बाजार में आ गई है

Updated on: 19 Jul 2018, 03:22 PM

नई दिल्ली:

चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर कंपनी शाओमी एक बार फिर अपने नए प्रॉडक्ट Mi Max 3 के साथ बाजार में आ गई है। पर इस बार उसने कोई बजट फोन नहीं बल्कि बजट फैबलेट लॉन्च किया है।

यह फैबलेट 6.9 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है। यह फैबलेट तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है- ड्रीम गोल्ड, डार्क ब्लू और ब्लैक कलर। यह 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है।

जाने इस फैबलेट में क्या कुछ है खास

1. प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 636 प्रोसेसर दिया गया है।
2. 6.9 इंच की फुल एजडी डिस्प्ले के साथ आता है।
3. यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है- एक ऑप्शन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। दूसरे ऑप्शन 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
4. फैबलेट में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल वर्टिकल बैक कैमरा दिया गया है। वहीं बेहतर सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ-साथ USB Type C की सुविधा दी गई है।
6. 221 वजन का यह फैबलेट 5,500mAh की क्विक चार्जड सपोर्ट बैटरी के साथ आता है।

और पढ़ें-एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का साथ देगी शिवसेना

बता दें कि, इस स्मार्टफोन फैबलेट की बिक्री अभी बस चीन में की जा रही है। चीन में Mi Max 3 का 4GB वेरिएंट 17,300 रुपये की कीमत के साथ और 6 GB वेरिएंट 20,400 रुपये में मिल रहा है।

चीन में इस स्मार्टफोन फैबलेट की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। इसकी बिक्री 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी। यह स्मार्टफोन भारत में कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है।

और पढ़ें- Live: भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 पर लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच बहस जारी, संपत्ति जब्त करने का मिलेगा अधिकार