logo-image

नए साल पर भारत में Whats app ने बनाया रिकॉर्ड, भेजे गए 14 अरब मैसेज और फोटो

दिवाली के मौके पर करीब 3.1 अरब तस्वीरें, 70 करोड़ GIF फाइल और 61 करोड़ वीडियो शेयर किया गया।

Updated on: 07 Jan 2017, 12:17 AM

नई दिल्ली:

नए साल के मौके पर भारत में सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप ने नया रिकॉर्ड बनाया है। व्हाट्सएप के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में नए साल के मौके पर लोगों ने करीब 14 अरब मैसेज एक-दूसरे को भेजे। इसमें मैसेज भेजना और रिसीव करना दोनों के आंकडे़ शामिल है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 32 फीसदी मैसेज मीडिया फाइल के तौर पर भेजी गई थी। कंपनी ने अपने बयान में बताया कि नए साल पर किए गई मैसेजों की संख्या दिवाली पर किए गए मैसेजों की संख्या से कहीं ज्यादा है। बीते दिवाली पर एक दिन में करीब 8 अरब मैसेज भेजे और रिसीव किए गए थे।

दिवाली के मौके पर करीब 3.1 अरब तस्वीरें, 70 करोड़ GIF फाइल और 61 करोड़ वीडियो शेयर किया गया।

अभी भारत में व्हाट्स एप के 16 करोड़ हर महीने एक्टिव यूजर्स हैं। कुछ दिनों पहले ही व्हाट्स एप ने वीडियो कॉलिंग फीचर लोगों को दिया है।

गौरतलब है कि सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्स ऐप के पूरे विश्व में लोकप्रिय होने के बाद फेसबुक ने इस कंपनी को खरीद लिया था।