logo-image

व्हाट्सएप में अब वीडियो से वॉयस कॉल में स्विच करने वाला फीचर, शुरू हुई टेस्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर आसानी से वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच कर पाएंगे।

Updated on: 27 Jul 2017, 03:02 PM

नई दिल्ली:

पिछले कुछ सालों में व्हाट्सएप एक बेहद पॉपुलर सोशल मीडिया के तौर पर उभरा है। शायद, यही वजह है कि व्हॉट्सएप भी लगातार खुद को बदलते रहने और बेहतर होने की कोशिश करता रहता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्हाट्सएप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसकी मदद से यूजर आसानी से वॉयस कॉल से वीडियो कॉल में स्विच कर पाएंगे।

व्हाट्सऐपबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp एंड्रॉयड पर वॉयस से वीडियो कॉल में स्विच किए जा सकने वाले फीचर की टेस्टिंग चल रही है। दिलचस्प ये है कि ऐसा करने के दौरान आपको कॉल डिसकनेक्ट भी नहीं करना होगा।

व्हाट्सऐप के मौज़ूदा वर्ज़न में अगर आप किसी वॉयस कॉल के दौरान वीडियो कॉल करने की चाहत रखते हैं तो पहले वॉयस कॉल बंद करने के बाद फिर से वीडियो कॉल करना पड़ता है।नए फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.17.263 पर जारी किया गया है जिसे पिछले हफ्ते ही रिलीज किया गया था।

यह भी पढ़ें: जियोनी का 'A1 प्लस' स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,999 रुपये