logo-image

VIVO का Y75 स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

VIVO ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Y75 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में VIVO V7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं।

Updated on: 19 Dec 2017, 01:53 PM

नई दिल्ली:

VIVO ने अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Y75 चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में VIVO V7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo V7 और Y75 में मुख्य अंतर इसके कैमरे का है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरे की जगह 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल की जगह 16 मेगापिक्सल है।

इस फोन में V7 की ही तरह फेशियल अनलॉक का फीचर दिया गया है जिसे कंपनी ने फेस वेक नाम दिया है।

यह भी पढ़ें : Vivo V7 भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

VIVO V7 की तरह ही, VIVO Y75 में भी बेजललेस स्क्रीन दिया गया है। यह फोन कंपनी की चीनी वेबसाइट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित फनटच 3.2 ओएस पर चलता है।

इस फोन की कीमत चाइनीज बाजार में 1,598 चीनी युआन (करीब 15,500 रुपये) है। वीवो का यह फोन गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें : Huawei का Enjoy 7S स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स