logo-image

खराब ट्वीट हटाने पर Twitter देगा सभी यूजर्स को जानकारी

ट्विटर अब किसी ट्वीट को सार्वजनिक आक्रोश के कारण अगर अपने प्लेटफार्म से हटाएगा तो इसकी जानकारी प्रमुखता से अपने 33 करोड़ यूजर्स को देगा, ताकि वे जान सकें कि ट्वीट को ट्विटर द्वारा हटाया गया है, नाकि उसके यूजर द्वारा.

Updated on: 18 Oct 2018, 11:28 PM

नई दिल्ली:

ट्विटर अब किसी ट्वीट को सार्वजनिक आक्रोश के कारण अगर अपने प्लेटफार्म से हटाएगा तो इसकी जानकारी प्रमुखता से अपने 33 करोड़ यूजर्स को देगा, ताकि वे जान सकें कि ट्वीट को ट्विटर द्वारा हटाया गया है, नाकि उसके यूजर द्वारा. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के मुताबिक, जब किसी ट्वीट को डिलीट करने की जरूरत पड़ेगी, यह उस ट्वीट के ऊपर एक नोटिस दिखाएगी कि ट्विटर के नियमों की अवहेलना के कारण यह ट्वीट अनुपलब्ध है.

कंपनी ने बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इसके साथ नियमों का लिंक भी दिया जाएगा, जहां विस्तार से नियमों की जानकारी होगी कि किस प्रकार के ट्वीट को हटाया जा सकता है.

ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर सैम तोइजर ने कहा, 'यह नोटिस ट्वीट के साथ ही यूजर के प्रोफाइल पर 14 दिनों के लिए दिखाया जाएगा तथा यह बदलाव आनेवाले हफ्तों में एप और ट्विटर डॉट कॉम दोनों पर दिखेगा.'

और पढ़ें: Honda Activa की बिक्री 2 करोड़ के पार, बनी सबसे अधिक बिकने वाली दोपहिया

साल 2017 के बाद से ट्विटर ने अपनी नीतियों में एक दर्जन से ज्यादा बार बदलाव किया है.