logo-image

ट्विटर में जल्द आएगा बड़ा बदलाव, 280 कैरक्टर में कर सकेंगे ट्वीट

ट्विटर ने 140 कैरक्टर साइज को बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल, टेस्टिंग के दौर में यह सुविधा को कुछ लोगों के लिए होगी लेकिन जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Updated on: 27 Sep 2017, 01:52 PM

highlights

  • ट्विटर के कैरक्टर में बदलाव की पहल, अब 280 होगी लिमिट
  • चीनी, जापानी या कोरियाई भाषाओं में नहीं मिलेगी सुविधा, टेस्टिंग जारी

नई दिल्ली:

अपनी शुरुआत के करीब 11 साल बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पहली बार बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

दरअसल, ट्विटर ने 140 कैरक्टर साइज को बढ़ाने का फैसला किया है। यह कैरक्टर लिमिट अब 140 से बढ़कर 280 हो जाएगी और इसकी टेस्टिंग शुरू भी हो चुकी है।

फिलहाल, टेस्टिंग के दौर में यह सुविधा को कुछ लोगों के लिए होगी लेकिन जल्द ही आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

ट्विटर की ओर से साझा की गई ब्लॉग में बताया है कि चीनी, जापानी या कोरियाई भाषाओं में कम कैरक्टर में ज्यादा बातें कही जा सकती हैं जबकि अंग्रेजी में लोगों को 140 कैरक्टर में सभी बातों को कहना काफी मुश्किल होता है।

यह भी पढ़ें: Oppo F3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

इसलिए, यह सुविधा चीनी, जापानी या कोरियाई भाषाई लोगों के लिए अभी नहीं होगी। इसके अलावा सभी भाषाओं में कैरक्ट बढ़ाए जाएंगे।

ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा, 'हम चाहते हैं पूरी दुनिया में सभी लोग अपनी बातों को और बेहतर तरीके से रख सकें। इसलिए हम कुछ नया कर रहे हैं। हम कैरक्टर लिमिट को 280 तक बढ़ाने जा रहे हैं। फिलहाल यह छोटे ग्रुप में होगा। हम इसे लेकर उत्साहित हैं और हमें फीडबैक का इंतजार है।'

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट काइली जेनर के एक्स-बॉयफ्रेंड ट्यागा ने पिता होने का किया दावा, देखें तस्वीरें