logo-image

टेक्नो मोबाइल ने एआई-संचालित स्मार्टफोन भारतीय बाजर में उतारा

टेक्नो मोबाइल ने भारतीय बाजार में सोमवार को नया स्मार्टफोन 'केमोन आईट्वीन' लांच किया, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है।

Updated on: 23 Jul 2018, 06:19 PM

नई दिल्ली:

हांगकांग की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग की सहयोगी कंपनी, टेक्नो मोबाइल ने भारतीय बाजार में सोमवार को नया स्मार्टफोन 'केमोन आईट्वीन' लांच किया, जिसकी कीमत 11,499 रुपये है।

छह इंच का एचडीप्लस डिवाइस 'फुल व्यू' डिस्प्ले के साथ है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल का पिछला कैमरा तथा 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्लैशलाइट मोड के साथ है।

ट्रांसन इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी, गौरव टीकू ने एक बयान में कहा, 'केमोन आईट्विन' के एआई-संचालित 'बोके' मोड के साथ यूजर्स बैंकग्राउंड को ब्लर कर सब्जेक्ट को और अधिक उभार सकते हैं।'

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 64-बिट क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ तीन जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

और पढ़ेंः देश में बढ़ी वनप्लस फोन की ऑफलाइन उपस्थिति

इस डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी लगी है। इसके साथ रिलांयस जियो एक विशेष ऑफर दे रही है, जिसके तहत 2,200 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें