logo-image

SpaceX ने 10 संचार उपग्रह किये लॉन्च, मगर 60 लाख डॉलर का नोज कोन दुर्घटनाग्रस्त

स्पेस एक्स ने पृथ्वी की निचली कक्षा में सभी 10 संचार उपग्रहों को सफलता पूर्वक स्थापित करने की पुष्टि कर दी है।

Updated on: 31 Mar 2018, 05:30 PM

वाशिंगटन:

स्पेस एक्स ने पृथ्वी की निचली कक्षा में सभी 10 संचार उपग्रहों को सफलता पूर्वक स्थापित करने की पुष्टि कर दी है। लेकिन रॉकेट को एक विशाल समुद्री नेट में लैंडिंग कराते समय उसका 60 लाख डॉलर कीमत वाला नोज कोन (रॉकेट या विमान का आगे का शंक्वोकार हिस्सा) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सीएनएन मनी के अनुसार, स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, नोज कोन, जिसे फेयरिंग भी कहा जाता है, वह पृथ्वी की तरफ वापस आ गया, जिस पैराफोइल्स को इसकी गति धीमी करनी थी, वह उलझ गया।

इरीडियम-नेक्स्ट उपग्रहों को वर्जीनिया स्थित उपग्रह संचालक इरीडियम कम्युनिकेशंस के हिस्सा, मैक्लियन के लिए छोड़ा गया है।

'द इरीडियम-नेक्सट मिशन' के तहत 10 उपग्रहों के पांचवें सेट को छोड़ा गया, जिसे मस्क के स्पेसएक्स ने अपने ग्राहक इरीडियम नेक्स्ट वैश्विक उपग्रह समूह के लिए छोड़ा था।

और पढ़ें: ISRO ने कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-6A को किया लॉन्च, भारतीय सेना को मिलेगी मजबूती

स्पेस एक्स ने लॉन्च के बाद ट्वीट में कहा, 'सभी 10 इरीडियमकॉमनेक्सट उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया गया है।'

मस्क ने ट्वीट में खुलासा किया कि उनकी कंपनी मिस्टर स्टीवन नामक एक जहाज की मदद से फेयरिंग को वापस हासिल करने का प्रयास कर रही है।

और पढ़ें: जानिए, आखिर क्या है 120 साल पुराना कावेरी नदी जल विवाद