logo-image

सोशल साइट 'ट्विटर' के इंडिया हेड ऋषि जेटली ने दिया इस्तीफा

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के भारत प्रमुख ऋषि जेटली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

Updated on: 01 Nov 2016, 08:26 PM

नई दिल्ली:

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के भारत प्रमुख ऋषि जेटली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जेटली ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्विटर पर एक ट्वीट करके दी। गौरतलब है कि ऋषि जेटली ने ट्विटर में चार सालों तक काम करने के बाद इस्तीफा दिया है।

ट्विटर से पहले जेटली अमेरिकी फर्म नाइट फाउंडेशन में भी काम कर चुके हैं। यह कंपनी पत्रकारिता के क्षेत्र में निवेश करती है। ट्विटर से इस्तीफा देने के बाद ऋषि जेटली ने कहा कि मैं ट्विटर इंडिया और अपने साथियों का शुक्रगुजार हूं।

गौरतलब है कि लगातार घाटे की वजह से ट्विटर ने दुनियाभर से अपने करीब 350 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया है। ट्विटर के बिकने की खबर भी पिछले दिनों चर्चा में थी। ट्विटर भारत में भी काफी लोकप्रिय है और आम लोगों के साथ ही देश के कई बड़े सितारे और राजनेता इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।