logo-image

#YearEnd2017: OnePlus 5T स्टार वार्स एडिशन से लेकर Oppo F5 Youth तक दिसंबर 2017 में लॉन्च हुए ये बेहतरीन स्मार्टफोन

आइए जानते हैं दिसंबर 2017 में किन स्मार्टफोंस ने भारतीय मोबाइल मार्केट में दी दस्तक।

Updated on: 30 Dec 2017, 08:33 AM

नई दिल्ली:

साल 2017 खत्म होने वाला है। इस साल एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च हुआ है। दिसंबर में भी कई बेहतरीन फोन लॉन्च हुए हैं।  आइए जानते हैं दिसंबर 2017 में किन स्मार्टफोंस ने भारतीय मोबाइल मार्केट में दी दस्तक।

Honor 7X
Honor 7X

हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X को लॉन्च किया। आइए जानते है इस पोन के बेहतरीन फीचर्स।
Honor 7X में 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन होगी। इसके अलावा इस स्मार्ट फोन में HiSilicon Kirin 659 ऑक्टा-कोर होगा। इस पोन में 4GB रैम है।
कैमरे के लिहाज से भी यह फोन शानदार है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप जिसमें एक 16MP और दूसरा 2MP रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। फोन में 3340 mAh की बैटरी दी गई है।
Honor 7X को 3 नए मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसे 32GB, 64GB, 128GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Oppo F5 Youth
Oppo F5 Youth

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो का मोस्ट अवेटेड और यूथ ओरिएंटेड स्मार्टफोन 'oppo F5 Youth' को लॉन्च किया। Oppo F5 Youth में 6 इंच की बड़ी बेज़ललेस स्क्रीन है जो कि इसके यूजर को बड़ा और हाई क्वालिटी स्पेस उपलब्ध कराती है।
सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 16 Mp कैमरा दिया गया है जिसमें फ्रंट LED फ्लैश लाइट के साथ नाईट मोड भी उपलब्ध है। मतलब की अगर लंबी रोड ट्रिप पर रात को निकले हैं तो अपने सोशल अकाउंट को बेहतरीन सेल्फिज़ से भर कर लोगों के लाइक्स और कमेंट्स बटोर सकते हैं। इस फोन में 13 MP रियर कैमरा है।
इस फोन का Cortex-A53 Octacore प्रोसेसर और 3 GB/4GB रैम वैरिएंट इस फोन को बिल्कुल आपके जोश की तरह कहीं भी रुकने नहीं देती। इतना ही नहीं इन फीचर्स के कारण गेम्स लवर्स को जबरदस्त ग्राफिक्स वाले 3D गेम्स खेलने का आप्शन भी मिलता है।
Oppo F5 Youth में 3200mh battery, फिंगरप्रिंट सेंसर और इसका एंड्राइड वर्जन 7.1 इसे परफेक्ट पैकेज बनाते हैं। फिलहाल यह फोन ब्लैक और गोल्ड के दो ब्यूटीफुल कलर शेड्स में उपलब्ध है।

OnePlus 5T स्टार वार्स
OnePlus 5T स्टार वार्स

वनप्लस ने भारत में अपना OnePlus 5T स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने OnePlus 5T ने स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन के लिए डिज्नी के साथ कोलैबोरेशन किया है।

खास फीचर्स
यह फोन गेमर्स की पहली पसंद हो सकती है क्योंकि इसे गेमर्स को ही ध्यान में रख कर बनाया गया है। सबसे खास बात ये है कि इस फोन में कंपनी ने डीएनडी मोड दिया है, जिसमें गेमर्स बिना नोटिफिकेशन डिस्टर्बेंस के गेम का मजा ले सकते हैं।
इसके अलावा ये फोन स्टार्स वॉर कलर और डिजाइन की थीम के साथ आता है।स्मार्टफोन का सिर्फ एक वेरिएंट है- 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज। इस तरह से यह लिमिटेड एडिशन फोन मौजूदा वेरिएंट से सिर्फ 1,000 रुपये ही महंगा है।
प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376के सेंसर है। इस में 3300 एमएएच की बैटरी है।वनप्लस 5टी स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन की भारत में कीमत 38,999 रुपये है। यह फोन गुरूवार से मिलना शुरु हो जाएगा।

InFocus Vision 3
InFocus Vision 3

इस महीने इनफोकस ने भी अपना नया स्मार्टफोन InFocus Vision 3 भारत में लॉन्च किया है जो कि 6,999 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 5.7-इंच का (1440x 720 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। इसमें क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 चिपसेट, 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। InFocus Vision 3 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13-मेगापिक्सल के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। InFocus Vision 3 में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Gionee S10 Lite
Gionee S10 Lite

Gionee ने अपने नए स्मार्टफोन S10 Lite को भारत में लॉन्च किया। ये मई में चीन में लॉन्च हुए Gionee S10 का ही एक वैरिएंट है।
इसमें 5.2-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 1.4GHz क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा रियर में दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

K9 Music 4G स्मार्टफोन
K9 Music 4G स्मार्टफोन

K9 Music 4G स्मार्टफोन भी इस महीने लॉन्च हुआ आइए जानते हैं इसकी खासियत
कार्बन के इस फोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 1GB RAM मौजूद है। इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरा और म्यूजिक अनुभव इसकी खासियत है। म्यूजिक के बेहतर अनुभव के लिए फोन में 2 स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है।

इसमें 8MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश के साथ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा में पैनॉरमा, कॉन्टिन्युअस, फेस ब्यूटी और फेस डिटेक्शन जैसे कई मोड्स शामिल हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 2200 mAh की बैटरी दी गई है।