logo-image

सैमसंग-जियो को 'बेस्ट मोबाइल इनोवेशन फॉर इमर्जिग मार्केट्स' अवार्ड

मोबाइल वर्ल्ड्र कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के दौैरान 'ग्लोबल मोबाइल अवार्ड्स 2017' में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स तथा रिलायंस जियो इंफोकॉम ने बुधवार को 'बेस्ट मोबाइल इनोवेशन फॉर इमर्जिग मार्केट्स' का अवार्ड जीता।

Updated on: 01 Mar 2017, 10:44 PM

नई दिल्ली:

मोबाइल वर्ल्ड्र कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के दौैरान 'ग्लोबल मोबाइल अवार्ड्स 2017' में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स तथा रिलायंस जियो इंफोकॉम ने बुधवार को 'बेस्ट मोबाइल इनोवेशन फॉर इमर्जिग मार्केट्स' का अवार्ड जीता।

रिलायंस जियो के अध्यक्ष ज्योतिंद्र ठक्कर ने एक बयान में कहा, 'अपनी सेवाओं में उपभोक्ता आधारित विकल्पों को लाना जारी रखते हुए हमें उम्मीद है कि हम भारत में डिजिटल खाई को पाटने में सक्षम होंगे और प्रत्येक भारतीय डिजिटल जीवन से लाभान्वित होगा।'

और पढ़ें: 4G के बाद 5G लाने की तैयारी में जुटा एयरटेल, नोकिया के साथ की साझेदारी

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष तथा नेटवर्क प्रमुख योंग्सकी किम ने कहा, 'डिजिटल इंडिया को साकार करने के लिए सैमसंग जियो का रणनीतिक साझेदार है और भारत के वैश्विक दूरसंचार उद्योग में बादशाह बनने की दिशा में उठाए गए कदम का समर्थन कर प्रसन्न है।' सैमसंग जियो के साथ नेटवर्क प्लानिंग तथा एक्सपैंशन, इंटरफेरेंस एनालिटिक्स तथा ऑप्टिमाइजेशन के लिए काम कर चुकी है।

और पढ़ें: बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द किया फडणवीस सरकार का फैसला, गैर मराठी लोगों को नहीं मिल रहा था ऑटो परमिट