logo-image

रिलायंस के नए ऑफर के साथ 509 रुपये में मिलेगा 224 जीबी डेटा, जानें कैसे

रिलायंस जियो किसी भी ऑफर के खत्म होने के पहले ही कोई ना कोई नया ऑफर ले आती है। अब कंपनी ने एक ऐसा ऑफर यूजर्स को दिया है जिसमें ग्राहकों को 224 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा।

Updated on: 05 Jul 2017, 12:29 PM

नई दिल्ली:

रिलायंस जियो किसी भी ऑफर के खत्म होने के पहले ही कोई ना कोई नया ऑफर ले आती है। अब कंपनी ने एक ऐसा ऑफर यूजर्स को दिया है जिसमें ग्राहकों को 224 जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा।

यह ऑफर कंपनी दरअसल जियोफाई राउटर पर दे रही है। रिलायंस जियो अपने यूजर्स को 12 महीनों तक सिर्फ एक रिचार्ज के बाद मुफ्त सेवाएं दे रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑफर को लेने के लिए यूजर को पहले जियोफाई खरीदना होगा।

नए यूजर्स के लिए इसकी कीमत 1,999 रुपये है। इसके अलावा जब यूजर रीचार्ज करेंगे तो उन्होंने पूरे साल में सिर्फ एक बार ही रीचार्ज करना होगा। इसमें यूजर के सामने कई तरह के ऑप्शन हैं। शुरुआती पैक 2जीबी डेटा प्रति महीने के साथ उपलब्ध है। जिसमें यूजर को 149 रुपये से रीचार्ज कराना होगा।

और पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto E4 Plus स्मार्टफोन, 5000 एमएचए की बैट्री से होगा लैस

इसके बाद यूजर को 12 रीचार्ज साइकिल के लिए मुफ्त सेवाएं मिलेंगी। इसका मतलब है कि ग्राहक 149 रुपये में साल भर में कुल 24 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि मौजूदा ग्राहक 149 रुपये में 28 दिन की वैधता के साथ मात्र 2 जीबी डेटा ही पाते हैं।

इसी तरह कंपनी ने 309 रीचार्ज पैक चुनने पर हर दिन 6 रीचार्ज साइकिल के लिए 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर को कुल 168 जीबी डेटा मिलेगा।

अब आपको बता दें 509 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनने पर यूजर को 4 रीचार्ज के साइकिल पर कुल 224 जीबी डेटा मिलेगा। इसका मतलब है कि यूजर को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा।

और पढ़ें: आसुस स्मार्टफोन 13 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स