logo-image

Redmi 4 से Motog4 Plus तक जून 2017 में लॉन्च हुए 10 हजार से सस्ते ये 5 फोन

आपको बताएंगे कि आपको 10000 से सस्ते दाम पर कौन से 5 लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन मिल सकते हैं

Updated on: 19 Jun 2017, 07:05 PM

नई दिल्ली:

10,000 से अगर कम है बजट और खरीदना चाहते है स्मारटफोन जिसमें सभी फीचर्स हो तो घबराइए मत। हम आपको बताएंगे कि आपको 10000 से सस्ते दाम पर कौन से 5 लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन मिल सकते हैं।

1-Yu Yureka Black की कीमत- 8999 है।

जानिए इस फोन में क्या है खास
1. YU यूरेका में 2.5D कर्व्ड ग्लास 5 इंच की स्क्रीन दी गई है।
2. बात अगर फोन के प्रोसेसर की करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है।
3. फोन को हैंग करने के से रोकने के लिए फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
4. मेटल बॉडी से बना ये फोन 4G VoLTE से लैस है। अच्छी बैट्री बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएच की बैट्री लगाई गई है।
5. अगर फोन की कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है।
कंपनी ने इस फोन को ब्लैक रंग में उतारा है और इसका सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी 4 और 4A से होगा। 9 हजार रुपये की रेंज में शाओमी ने भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस रेडमी फोन को बाजार में उतारा है।

2-Redmi 4 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। तीनों की कीमत अलग-अलग है। फोन के बेस वेरिएंट में 2जीबी रैम है और इसकी कीमत 6,999 है। दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम है और इसकी कीमत 8,999 रुपए है। तीसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम है और कीमत 10,999 रुपए है।

Redmi 4 का स्पेसिफिकेशन

1- 5-इंच एचडी डिसप्ले है।
2- 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 एसओसी है। 
3-13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4- 4,100एमएएच की बैटरी दी गई है। 
5-शाओमी Redmi 4 एंड्राइड मार्शमैलो MIUI 8.2 पर आधारित है।

और पढ़ें: चैंपियंस टॉफी 2017: फाइनल मैच के बाद बदल गई भारत-पाकिस्तान की रैंकिग

3-Motog4 Plus की कीमत 10000 है

क्या है motog4 plus में खास

1- 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले है।
2-स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है।
3-फोन दो वेरिएंट में है। पहला वेरिएंट 16 जीबी स्टोरेज और 2 जीबी रैम से लैस, तो दूसरा वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम से लैस है।
4-इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
5-हैंडसेट 6.0.1 एंड्रायड मार्शमैलो पर काम करता है।

4-Lenovo Vibe K5 Plus की कीमत 8,999 है
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर मौजूद है। हालांकि यह फोन अभी भी एंड्रॉयड 5.1 पर रन करता है. पर इस फोन का प्रोसेसर अपडेट किया गया है।

5-Coolpad Note 5 Lite की कीमत कंपनी ने 8,199 रुपये रखी है।

क्या है खास
1- 5-inch HD डिस्प्ले हैं।
2-5D curved glass दिया गया है।
3- स्मार्टफोन Cool UI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
4-1GHz quad-core MediaTek प्रोसेसर है।
5- 3GB RAM है।
6- इंटरनल मेमोरी 16 GB है।
7-13 MP रियर कैमरा दिया गया है और 8 MP का फ्रंट कैमरा भी है।
8- 2500mAh की बैटरी है।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत को हरा अब पाकिस्तान टीम जाएगी उमराह पर, क़मर जावेद बाजवा ने दिया तोहफा