logo-image

रियलमी ने 3प्रो, सी2 स्मार्टफोन्स लांच किए

चीनी कंपनी रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो लांच किया, जिसकी कीमत 13,999 रुपये (4जी रैम प्लस 64 जीबी रोम वेरिएंट) से शुरू होती है

Updated on: 22 Apr 2019, 09:21 PM

नई दिल्ली:

चीनी कंपनी रियलमी ने सोमवार को भारतीय बाजार में फ्लैगशिप रियलमी 3 प्रो लांच किया, जिसकी कीमत 13,999 रुपये (4जी रैम प्लस 64 जीबी रोम वेरिएंट) से शुरू होती है और किफायती रियलमी सी2 (2 जीबी रैम प्लस 16 जीबी रोम वेरिएंट) 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया. रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर 29 अप्रैल को होनेवाली पहली सेल में रियलमी 3 प्रो का 6जीबी रैम प्लस 128 जीबी रोम वेरिएंट 16,999 रुपये में तथा 15 मई को होनेवाली पहली सेल में रियलमी सी2 का 3 जीबी रैम प्लस 32 जीबी रोम वेरिएंट 7,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.

रीयलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने एक बयान में कहा, "रीयलमी 3 प्रो और रीयलमी सी2 की लांचिंग के साथ ग्राहक अलग-अलग कीमत खंड में पॉवर और स्टाइल दोनों का आनंद ले सकेंगे. एक साल से भी कम समय में हमें 4 उत्पाद सीरीज में 8 उत्पादों को लांच किया है, और देश भर में 65 लाख फैन्स प्राप्त किया है."

उन्होंने कहा, "आनेवाले सालों में हम वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में चुनौती देने वाले नई शुरुआत करनेवाले बने रहेंगे."