logo-image

PAYTM ने लॉन्च की दो नई बीमा कंपनियां, लाइफ और जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में रखेेगा कदम

वन 97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम ने रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनियों (आरओसी) के साथ दो नई बीमा कंपनियों को रजिस्टर किया है।

Updated on: 23 Feb 2018, 05:02 PM

नई दिल्ली:

वन 97 कम्यूनिकेशन लिमिटेड के स्वामित्व वाली डिजिटल पेमेंट फर्म 'पेटीएम' ने रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनियों (आरओसी) के साथ दो नई बीमा कंपनियों को रजिस्टर किया है।

पेटीएम ने 21 फरवरी को दो नई बीमा कंपनियों पेटीएम लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड और पेटीएम जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लि. का पंजीकरण कराया है।

कंपनी के अनुसार इन नई इकाइयों के जरिए बीमा उत्पादों जैसे स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा और अन्य बीमा उत्पादों की पेशकश करेगी।

आरओसी दस्तावेजों के मुताबिक पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर नाथ, मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवरा और वन 97 कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा इन इकाइयों के मुख्य निदेशक होंगे।

गौरतलब है कि विनियामक मानदंडों के अनुसार, गैर-जीवन बीमा और सामान्य बीमा उत्पादों को अलग-अलग रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें : शुरु हो रहा है टेक वर्ल्ड का महाकुंभ 'MWC 2018', जाने स्मार्टफोन्स लॉन्च के आलावा क्या होगा खास