logo-image

One plus 6 भारत में लॉन्च, फीचर्स देखकर कोई भी चाहेगा खरीदना

One plus 6 भारत में लॉन्च हो गया है। बुधवार को इस स्मार्टफोन को लंदन में एक इवेंट में लॉन्च किया गया था।

Updated on: 17 May 2018, 05:46 PM

नई दिल्ली:

One plus 6 भारत में लॉन्च हो गया है। बुधवार को इस स्मार्टफोन को लंदन में एक इवेंट में लॉन्च किया गया था।

माना जा रहा है कि इस फोन की टक्कर मार्केट में पहले से मौजूद iPhone X और Samsung Galaxy S9 Plus जैसे स्मार्टफोन से होने वाली है।

इस फोन को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट (मिरर ब्लैक, मिडनाईट ब्लैक और सिल्क वाइट कलर) में लॉन्च किया है।

रैम की बात करें तो इस फोन को 2 वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी और 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ बाजार में उतारा गया है।

One Plus 6 का स्क्रीन 6.28 इंच का है और इस फोन में 3300 एमएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रसेसर है।

One Plus 6 20MP और 16MP का ड्यूल कैमरा सेटअप है।

One Plus 6 की कीमत की बात करें तो 6 जीबी वेरियंट वाले फोन की कीमत 34,999 रुपये और 8 जीबी वेरिएंट वाले फोन की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।

इस फोन की भारत में बिक्री 21 मई से होगी।

और पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रात भर चला संग्राम, जाने किसने क्या कहा?