logo-image

नूबिया एम2 स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

ज़ेडटीई ब्रांड की नूबिया कंपनी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नूबिया एन2 लॉन्च कर दिया। नूबिया एम2 की कीमत 22,999 रुपये है।

Updated on: 08 Jul 2017, 06:35 PM

नई दिल्ली:

ज़ेडटीई ब्रांड की चीन की नूबिया कंपनी ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नूबिया एम2 लॉन्च कर दिया। नूबिया एम2 की कीमत 22,999 रुपये है। नूबिया एम2 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए अमेज़न प्राइम डेज़ के दौरान 10 जुलाई से उपलब्ध होगा।

अमेज़न पर 10 जुलाई और 11 जुलाई को अमेज़न प्राइम डेज़ का आयोजन किया जा रहा है। कंपनी ने शुक्रवार को भारत में अपना नूबिया एन2 स्मार्टफोन लॉन्च किया।

नूबिया एम2 स्मार्टफोन शैंपेन गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को मार्च में सबसे पहले नूबिया एम2 लाइट और नूबिया एन2 के साथ पेश किया गया था।

और पढ़ेंः टेस्ला कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी लिथियम आयन बैटरी

नूबिया एम2 में एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 दिया गया है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 401 पीपीआई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम मौज़ूद है।

ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। नूबिया एम2 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 या 128 जीबी की है। इसमें 200 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में 128 जीबी वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है।

कैमरे की बात करें तो नूबिया एम2 डुअल रियर कैमरे के साथ आता है। इसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं इनमें से एक सेंसर कलर कैपचर करेगा और दूसरा सेंसर मोनोक्रोम इंफॉर्मेशन के लिए है। दोनों ही सेंसर सेफायर ग्लास प्रोटेक्शन के साथ हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

और पढ़ेंः Reliance jio ऑफर, सिर्फ 149 रुपये में मिलेगा 24 जीबी 4G डेटा

फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.1, यूएसबी टाइप-सी, ग्लोनास और जीपीएस, कनेक्टिविटी फ़ीचर मौज़ूद हैं। हैंडसेट की बैटरी 3630 एमएएच की है और यह नियोपावर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। 154.5 x 75.9 x 7.0 मिलीमीटर और वज़न 168 ग्राम है। इसके अलवा कंपास, जी-सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और हॉल सेंसर भी हैं।

और पढ़ेंः Asus Zen Phone AR भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 13 जुलाई से खरीद सकेंगे