logo-image

फेसबुक का नया फीचर, अब वीडियो से कमाइए पैसे

जल्द ही फेसबुक एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाली है जिससे यूजर को वीडियो अपलोड करने से कमाई होगी हालांकि इसमें कुछ पैरामीटर होंगे जिसके आधार पर वीडियो पब्लिशर को पैसे मिलेंगे।

Updated on: 20 Jan 2017, 12:34 PM

नई दिल्ली:

फेसबुक का इस्तेमाल लगभग आजकल हर कोई करता है। फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती से लेकर अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए अनेक वीडियो भी डाले जाते हैं। अगर आप भी वफेसबुक पर वीडियो डालते हैं तो जल्द फेसबुक आपको इसके लिए पैसे देगा।

जल्द ही फेसबुक एक ऐसा फीचर लॉन्च करने वाली है जिससे यूजर को वीडियो अपलोड करने से कमाई होगी हालांकि इसमें कुछ पैरामीटर होंगे जिसके आधार पर वीडियो पब्लिशर को पैसे मिलेंगे।

क्या होंगी शर्ते

1- अगर कोई वीडियो किसी यूजर के द्वारा अपलोड किया जाता है और उसे लोगों के द्वारा कम से कम 20 सेकंड से ज्यादा देखा जाता है तो उसे एड मिलेगा।
2- उस एड से होने वाली कमाई वीडियो अपलोड करने वाले यूजर को दे दी जाएगी।
3- कमाई का 55 प्रतिशत हिस्‍सा, अपलोड करने वाले को दे दिया जाएगा और 45 प्रतिशत फेसबुक रखेगी।
4- वीडियो का समय 90 सेकंड का होना चाहिए
5- फेसबुक वीडियो अपलोड करने की गाइडलाइन देगा कि किन तरह की वीडियो अपलोड करने पर पैसे कमाए जा सकते हैं और किस पर नहीं।