logo-image

चीन में लॉन्च हुआ नोकिया 6 एंड्रॉइड स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

नोकिया फोन के दिवानों के लिए कंपनी ने नया फओन लॉन्च किया है। HMD ग्लोबल ने Nokia 6 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत लगभग 16,700 रुपये है।

Updated on: 09 Jan 2017, 06:27 AM

नई दिल्ली:

नोकिया फोन के दिवानों के लिए कंपनी ने नया फओन लॉन्च किया है। HMD ग्लोबल ने Nokia 6 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत लगभग 16,700 रुपये है।

क्या है खास इस फोन में

1-स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड सपॉर्ट करता है।
2-यूजर्स को इसमें 5.5-inch full-HD डिस्प्ले के साथ 2.5D curved ग्लास कोटिंग व गुरिल्ला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन है।

3-फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रसेसर के साथ ऐड्रीनो 505 GPU पर काम करता है।

4- 4GB LPDDR3 RAM दी गई है। 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है।
5- 16MP rear camera है साथ ही 84-डिग्री वाइड ऐंगल लेंस एवं f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP के फ्रंट कैमरा है।

6-4G LTE सपॉर्ट, Bluetooth v4.1, GPS, USB OTG है।-3000mAh की बैटरी है।

यह मॉडल ब्लैक वैरियंट में ही उपलब्ध है।