logo-image

Nokia ने पेश किया Nokia 6 (2018), जानिए क्या खास है इस नए वेरिएंट में

नोकिया ने नोकिया 6(2018) लॉन्च किया है। नोकिया 6 लॉन्च होने के करीब एक साल बाद इसका अपग्रेड वेरिएंट आया है।

Updated on: 08 Jan 2018, 10:06 AM

नई दिल्ली:

नोकिया ने साल 2018 का अपना पहला फोन लॉन्च कर दिया है। नोकिया ने नोकिया 6(2018) लॉन्च किया है। नोकिया 6 लॉन्च होने के करीब एक साल बाद इसका अपग्रेड वेरिएंट आया है।

पुराने वेरिएंट की तरह Nokia के नए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4 जीबी रैम है। नोकिया 6 की तरह ही नए नोकिया 6 (2018) में भी 5.5 इंच डिस्प्ले है।

नोकिया 6 (2018) कंपनी की डुअल-साइट टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इससे एक साथ रियर व फ्रंट कैमरे से तस्वीरें ले पाएंगे और वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।

इस बार इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में दिया गया है। यह स्मार्टफोन में 16:9 रेशियो के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें: जियो ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर प्लान, 25 फीसदी हुआ सस्ता

Nokia 6 (2018) में 4GB रैम के साथ 2.2GHz स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 172 ग्राम है।

इसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 14, 600 रुपये) है।

कंपनी ने नए नोकिया 6 को सिर्फ ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जबकि नोकिया 6 आपको आर्टे ब्लैक, मैट ब्लैक, टेम्पर्ड ब्लू, सिल्वर और कॉपर रंग में मिल जाएगा।

और पढ़ें: LG पेश करेगी आवाज से चलने वाला टेलीविजन, जानें इसकी खासियत