logo-image

Nokia, HTC और Motorola नवंबर में लॉन्च करेगी ये तीन 3 बेहतरीन फोन, जानिए फीचर्स

आइए आपको बताते हैं कौन से बेहतरीन फोन आप आने वाले दिनों में खरीद सकते हैं और उन फोन्स की कीमत और फीचर्स क्या होंगे।

Updated on: 25 Oct 2017, 06:32 AM

नई दिल्ली:

नवंबर के महीने में कई शानदार फोन भारत में लॉन्च हो रही है। Nokia, HTC और Motorola जैसी बड़ी कंपनिया अपने नए मोबाइल हैंडसेट बाजार में उतार रही है। आइए आपको बताते हैं कौन से बेहतरीन फोन आप आने वाले दिनों में खरीद सकते हैं और उन फोन्स की कीमत और फीचर्स क्या होंगे।

Moto X4
मोटो का यह फोन इंडिया में 13 नंवबर को लॉन्च होगा। इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 12 और 8 मेगापिक्सल का डुअल ऑटोफोकस सेंसर का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है।

Moto X4 में 5.2-इंच की FHD डिसप्ले दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है और गोरिला ग्लास से कोटेड है। यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia 3310 3G

नोकिया 3310 का 3G वेरिएंट 29 अक्टूबर से प्री- बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीद की जा रही है इंडिया में ये फोन नंवबर सेकंड वीक से आ जाएगा।

सिफिकेशन की बात करें तो फोन में एक 2.4-इंच की कर्व्ड विंडो कलर QVGA 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिल रही है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको माइक्रोUSB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 के साथ SLAM दिया गया है। कैमरा की चर्चा करें तो फ़ोन में 2-मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में माइक्रोएसडी सपोर्ट भी आपको मिल रही है जो 32GB तक की है। इसके अलावा इसमें एक LED टोर्च भी मौजूद है। अगर FM रेडियो की बात करें तो फोन आपको 39.0 घंटे इसका भी बैक अप मिलता है।

HTC U11 Plus, U11 Life
HTC 2 नंवबर को HTC U11 Plus, U11 Life लॉन्च करेगी। ये दोनों फोन हाल ही में TENNA वेबसाइट पर स्पॉट किए गए थे। HTC U11 Plus में 5.5-inch का IPS डिस्प्ले दिया है। इसमें 3830mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा।