logo-image

लांच से पहले ही Moto X4 की कीमत लीक, जानिए स्मार्टफोन में कौन से है फीचर्स

Moto X4 मार्केट में जल्द ही लांच होने वाला है। फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी पहले ही बाहर आ चुकी थी। और अब यूरोप के लिए Moto X4 की कीमत का खुलासा हुआ है।

Updated on: 28 Jul 2017, 06:23 PM

नई दिल्ली:

मार्केट में और लोगों के बीच मोटोरोला सीरीज के फोन के लांच का हमेशा से इंतजार रहता है। ये खबर पहले ही आ चुकी थी कि मोटोराला का नया फोन Moto X4 मार्केट में जल्द ही लांच होने वाला है। फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी भी पहले ही बाहर आ चुकी थी। और अब यूरोप के लिए Moto X4 की कीमत का खुलासा हुआ है।

टिप्सटर रोलैंड क्वानड्ट के मुताबिक, Moto X4 को यूरोपीय बाजार में 350 यूरो (करीब 26,500 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। क्वानड्ट ने एक ट्वीट में दावा किया कि Moto X4 की यह कीमत पूर्वी यूरोप के बाजारों के लिए है।

इसके अलावा, लीक हुई कीमत को 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए बताया गया है जिसका मतलब है कि इस फोन को एक स्टोरेज वेरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा। लीक हुईं कीमतें, मोटो एक्स सीरीज़ के पिछले लॉन्च हुए की कीमत के समान ही हैं।

2015 में Moto X स्टाइल को 399 डॉलर (करीब 27,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। Moto X4 से जल्द ही पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है।

और जानें: जियोनी का 'A1 प्लस' स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 26,999 रुपये

पहले लीक हुई खबरों की मानें तो Moto X4 हैंडंसेट के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा पहले ही हो चुका है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा और इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 pixels) डिस्प्ले होगा। इसमें 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन की बैटरी 3000 mAh की है।

इसके अलावा, Moto X4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही फ़ोन में एनएफसी, डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग दी गयी है।

कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में आगे की तरफ एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। Moto X4 में 12 और 8 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है।

और पढ़े: व्हाट्सएप में अब वीडियो से वॉयस कॉल में स्विच करने वाला फीचर, शुरू हुई टेस्टिंग