logo-image

लेनेवो के नए स्‍मार्टफोन Moto Z और Moto Z प्‍ले की बिक्री शुरू, जानिए फीचर्स

लेनेवो के नए स्‍मार्टफोन मोटो Z और मोटो Z प्‍ले का मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन की भारतीय बाजार में आ गया है। जेड सीरीज के ये दोनों पावरफुल स्‍मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Amazon इंडिया पर उपलब्‍ध है।

Updated on: 18 Oct 2016, 06:15 PM

नई दिल्ली:

 

लेनेवो के नए स्‍मार्टफोन मोटो Z और मोटो Z प्‍ले का मॉड्यूलर स्‍मार्टफोन की भारतीय बाजार में आ गया है। जेड सीरीज के ये दोनों पावरफुल स्‍मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और Amazon इंडिया पर उपलब्‍ध है।

मोटो Z की कीमत 39,999 रुपए है जबकि मोटो जेड प्ले 24,999 रुपए का मिलेगा।

 

क्या है मोटो जेड में खास

1-इसमें 5.5-इंच HD डिस्प्ले है

2- स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर व एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ है।

3-4GB रेम के साथ इसमें 32GB व 64GB इंटरनल मेमोरी के दो वेरियंट है।

4- इस स्मार्टफोन में 2600 mAh बैटरी है।

इसके अलावा 4G, WiFi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.1 और GPS आदि फीचर्स भी दिए गए है।य़
क्या है

क्या है मोटो जेड प्‍ले में खास

1-मोटो Z प्ले में 5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी स्क्रीन है।

2- इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा हुआ है।

3- मोटो जेड Z में 3150 एमएएच की बैटरी दी गई है।

4- 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

5- 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है

 

जो लोग फोन के स्टाइल के दिवाने है उनके लिए ये दोने फोन लाजवाब है।