logo-image

शुरु हो रहा है टेक वर्ल्ड का महाकुंभ 'MWC 2018', जाने स्मार्टफोन्स लॉन्च के आलावा क्या होगा खास

वैश्विक स्तर पर हर साल होने वाले टेक इवेंट 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' की शुरुआत होने वाली है। इस साल यह इवेंट 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक चलेगा।

Updated on: 23 Feb 2018, 04:20 PM

नई दिल्ली:

वैश्विक स्तर पर हर साल होने वाले टेक इवेंट 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस' की शुरुआत होने वाली है। इस साल यह इवेंट 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक चलेगा। हर साल की तरह इस वर्ष भी टेक वर्ल्ड की दुनिया में कई बेहतरीन लॉन्च देखने को मिलेंगे।

इस बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट को 8 अलग-अलग थीम्स में बांटा गया है। इस बार की थीम्स डस्ट्री, मीडिया और यूजर्स को ध्यान में रखकर बांटी गई है।

इस बड़े टेक इवेंट में सैमसंग, नोकिया, हुवावे, एलजी जैसे सभी बड़े ब्रांड हिस्सा लेंगे। जहां इस एक्सपो में कई कंपनियां अपने नए डिवाइस को लॉन्च करेंगी, वहीं HMD ग्लोबल भी पिछले साल की तरह इस साल अपने कई नोकिया स्मार्टफोन का प्रदर्शित करने के लिए तैयारियों में लगी हुई है।

बार्सिलोना में आयोजित होने वाले एक इवेंट में HMD ग्लोबल नोकिया मोनिकर के अंतर्गत 4 फोन्स लॉन्च कर सकता है। यह इवेंट Samsung Galaxy S9 के लॉन्च के साथ ही आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आ गया फेसबुक का नया फीचर, अब ऐसे करें मैसेंजर से ग्रुप वीडियो-ऑडियो कॉलिंग

रिपोर्टस के अनुसार इस साल HMD ग्लोबल Nokia 9, मिड-रेंज Nokia 7+, एंट्री लेवल Nokia 1 और बजट फोन Nokia 4 को लॉन्च करने की तैयारी में है।

वहीं एलजी इस इवेंट मे अपने K8 और K10 स्मार्टफोन का 2018 वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। दोनों हैंडसेट्स में 2.5D आर्क ग्लास की सुरक्षा दी गई है। फोन तीन कलर वैरिएंट ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध होंगे।

इसके अलावा फोन में टाइमर हेल्पर फीचर भी दिया जाएगा। इसमें फ्लैश जंप शॉट की सुविधा भी दी गई है। इस फीचर के जरिए 3 सेकंड में 20 फोटोज खींची जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होगा गूगल का रिप्लाइ ऐप, ऐसे करेगा काम